[ad_1]
अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा।
अघोषित बिजली कटौती से नाराज गेंडोली गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को लाखेरी-बूंदी मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित सप्लाई के साथ बार-बार ट्रिप होने से परेशान है। बाद में पुलिस की समझाईश और शीघ्र समाधान के आश्वास
.
लाखेरी क्षेत्र के गेंडोली में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा। ग्रामीणों ने लाखेरी-बूंदी मार्ग पर कांटे व पत्थर लगाकर जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाएं भी ग्रामीणों के साथ विरोध करती नजर आई। जाम लगने से यातायात अवरूद्ध हो गया। जाम की समस्या की सूचना मिलने पर गेंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए। ग्रामीणों ने एक घंटे तक जाम लगाकर विरोध किया।
लो वोल्टेज की समस्या गंभीर
गेंडोली कस्बे में बिजली की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। कस्बे मे 500 से अधिक बिजली कनेक्शन है, लेकिन सघन आबादी होने के चलते कस्बे में 11 केवी की बिजली सप्लाई नहीं होने से लोगों को पर्याप्त पोस्टेज नही मिल पाता है। इसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है। भीषण गर्मी के दौरान ओर अब मानसून की शुरूआती बरसात में यह समस्या और बढ़ने लगी है। ऐसे में बिजली आपूर्ति कई बार बाधित हो जाती है।
गेंडोली फीडर इंचार्ज मनोज पारेता का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या काफी दिनों से है। सघन बस्ती होने के चलते 11 केवी लाइन निकालने में परेशानी है। इस समस्या को उच्च अधिकारियों को अवगत करवा रखा है। समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहे है।
कंटेट – ओमपाल सिंह
[ad_2]
Source link