[ad_1]
पुलिस की एसआईटी ने आरोपियों को काबू कर लिया था। यह आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।
चंडीगढ़ के सेक्टर 5 स्थित कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर पर 19 जनवरी 2024 को हुई फायरिंग के मामले में अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आरोपियों की पहचान के लिए 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
.
इस मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है। इस मामले में पीड़ित से 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद उसके घर पर फायरिंग की गई थी। पहले इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच कर रही थी। बाद में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था।
पुलिस की SIT कर रही थी जांच
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था। उस SIT ने कार्रवाई करते हुए वारदात के 5 दिन बाद मोहाली के रहने वाले 26 साल के गुरविंदर सिंह उर्फ लाडी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने उससे 2 जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की थी। उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने चार और आरोपियों काशीराम, बनूर के अमृतपाल, कमलजीत सिंह और डेरा बस्सी के प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
गोल्डी बराड़ के कहने पर चलाई थी गोलियां
मामले की पूछताछ में पुलिस को सामने आया था कि विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर आरोपियों ने गोली चलाई थी और उसने ही व्यापारी से 2 करोड रुपए की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में एक छठे आरोपी शुभम गिरी को बिहार से गिरफ्तार किया था।
उसने पुलिस को बताया था कि उसने वारदात के बाद हथियारों को छिपाने में आरोपियों की मदद की थी। वही अमृतपाल ने पुलिस को बताया कि यह वारदात उन्होंने गोल्डी बराड़ के कहने पर की थी। वारदात के बाद वह नेपाल भागने की फिराक में थे। गोल्डी बराड़ उनकी मदद कर रहा था।
[ad_2]
Source link