[ad_1]
जूना नागदा इंदिरा कालोनी में करंट से झुलसी बालिका की मौत के मामले में मंडी पुलिस ने दो माह बाद केस दर्ज किया है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ बुधवार को लापरवाही के कारण मौत की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
.
पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल को इंदिरा कॉलोनी निवासी शाहरुख मेव की 10 वर्षीय बेटी अलीशबा घटना के दिन पड़ोसी फारुख के घर खेलने गई थी। खेलते वक्त गेंद छत पर चली गई। गेंद लेने छत पर गई अलीशबा हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जांच के बाद मकान मलिक परवीन बी पति फारुख शाह और आसिफ पिता मोहम्मद हनीफ मेव दोनों निवासी इंदिरा नगर के खिलाफ लापरवाही का प्रकरण दर्ज किया है। धारा 335/24, 304A, 34 में केस दर्ज किया गया है। मकान मलिक ने हाईटेंशन लाइन के पास घर बनाना और ख़तरा होने के बावजूद छत पर जाने पर कोई रोक नहीं लगाने की लापरवाही सामने आई है।
[ad_2]
Source link