[ad_1]
हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजन।
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के मोहला गांव में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
.
मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए है।
24 जून की रात से था लापता
खरैटी गांव निवासी सुभाष ने पुलिस के बताया कि मेरा बड़ा बेटा 20 वर्षीय अमन गांव में ही चांद की दुकान पर पिछले करीब एक महीने से नौकरी करता था। उससे पहले अमन ने खुद की नाई की दुकान भी की थी। 24 जून की रात करीब 9 बजे अमन चांद की बाइक लेकर दुकान से कहीं पर चला गया था फिर वह पानी की कैनी भरने की बात कहकर चला गया।
अमन अक्सर खाना खाकर चांद की दुकान पर ही सो जाया करता था। जब अमन को फोन किया तो उसने ने फोन नहीं उठाया। वही दुकानदार चांद ने भी अमन को फोन किए थे अमन ने उसके फोन भी नहीं उठाए थे। फिर मैने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी
25 जून की शाम करीब 5 बजे बास थाना पुलिस का उसके पास फोन आया कि अमन का शव सुंदर ब्रांच नहर पर मोहला गांव की तरफ वाली पटरी पर पड़ा हुआ है। इसके बाद वह अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो शव उसके बेटे अमन का ही था। लेकिन अमन के चेहरे पर हल्के-हल्के निशान मिले और दाहिने पैर के अंगूठे व उसके साथ वाली उंगली पर घसीटने के निशान थे।
शव के पास में खड़ी मिली बाइक
वही साथ में ही चांद की बाइक खड़ी हुई थी। बाइक की चाबी भी उसके अन्दर लगी हुई मिली है। अमन के चेहरे के निशानों व पैर के अंगूठे पर घसीटने के निशान से लगता है कि अमन की हत्या कर उसकी बाइक पर लाकर सबूत मिटाने की नीयत से शव को यहां पर फेंका गया है।
बास थाना पुलिस ने मृतक अमन के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बास थाना पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में लगी हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। शव से विसरा लेकर जांच के लिए भेजा गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link