[ad_1]
पति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जिले के छीपाबड़ौद कस्बे में हुई युवक की हत्या के मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया- मृतक हकीम खान पुत्र बिन्दु खां करीब 3-4 साल से छीपाड़ौद में ईदगाह मस्जिद के पास मकान बनाकर अपने परिवार सहित रहता था। मृतक हकीम खान के मकान में 7-8 महीने से फारुक हुसैन पुत्र अब्दुल गफ्फुर किराए से एक कमरा लेकर रहता था। इस बीच फारुक हुसैन और मृतक हकीम खान की पत्नी रईसा बानो उर्फ रानी के बीच आपस में अवैध संबंध हो गए थे।
इसी दौरान करीब तीन-चार माह पहले मृतक हकीम खां की पत्नी रईसा बानो उर्फ रानी ने अपने नाम हो रखी करीब डेढ़ बीघा जमीन 33 लाख रुपए में बेच दी थी। जिसका लालच फारुक हुसैन को आ गया। हकीम खान उसके और रईसा बानो उर्फ रानी के प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बना हुआ था। रानी आजादी से अपने प्रेमी किरायेदार फारुक हुसैन के साथ रहना चाहती थी। ऐसे में दोनों ने हकीम खान की हत्या करने की ठान ली थी।
करीब 20 दिन पहले रानी और उसके प्रेमी फारुक हुसैन के बीच हकीम खान की हत्या करने की बात रानी के भतीजे बमोरी घाटा निवासी आशिफ खान पुत्र सलीम खान और रिश्तेदार कोलूखेडी निवासी रिजवान खान उर्फ भुरु पुत्र अब्दुल रजाक से तीन लाख रुपए में हुई थी। तब रानी ने आशिफ खान और रिजवान खान को एक लाख रुपए देने की कहा था। तब आशिफ खान व रिजवान खान उर्फ भुरु ने तीन लाख रुपए ही लेने की बात कही। तो रईसा बानो उर्फ रानी व उसके प्रेमी फारुक हुसैन ने आशिफ खान व रिजवान खान उर्फ भुरु की ओर से मांगी गई तीन लाख रुपए के संबंध में हकीम खान की हत्या करने की अलग-अलग साजिशें रची थी, जिसमें दोनो ने प्रथम साजिश में मृतक हकीम खां का बीमा करवाने के बाद हत्या करने के बारे में सोचा ताकि बीमा की एवज में मृतक की हत्या पर पैसे मिल जाएंगे। जिनमें से तीन लाख रुपए आशिफ खान व रिजवान खान उर्फ भुरु को दे देंगे और बाकी वे दोनों रख लेंगे।
दूसरी साजिश में इन दोनों ने मृतक हकीम खां की हत्या करके कुंए में फेंक देने की योजना बनाई थी, लेकिन ये दोनों साजिशें सफल नहीं हुई। इसके बाद मृतक की पत्नी रानी व उसके प्रेमी किरायेदार फारुक हुसैन ने हकीम खान की हत्या करने के लिए आशिफ खान व रिजवान खान उर्फ भुरु को एक लाख रुपये देना तय किया था। इसके बाद इन चारों ने हकीम खान की हत्या करने के लिए 22 जून रात को चुना था, लेकिन इस दिन चारों हकीम खान की हत्या करने में सफल नहीं हुए थे।
उसके अगले दिन 23 जून को आशिफ खान व रिजवान उर्फ भुरु खान दोनों को फारुक हुसैन व रानी ने हकीम खान की हत्या करने के लिए घर बुलाया था। उस दिन शाम के समय फारुक हुसैन अपने घर छबड़ा चला गया था। ताकि उस पर हकीम खान की हत्या का कोई शक नहीं करे। फिर शाम को नौ बजे करीब आशिफ खान व रिजवान खान उर्फ भुरु बाइक लेकर हकीम खान के घर पर आए। जहां रानी, आशिफ खान, रिजवान खान उर्फ भुरु ने छत पर सो रहे हकीम खां की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करके शव को छत से नीचे दीवार के पास फेंक दिया।
मृतक के भाई ने दर्ज कराया था मामला
इसके बाद 24 जून को मृतक के भाई बजरंग नगर छीपाबडौद निवासी आशिक अहमद पुत्र बिंदु खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें भाभी रईसा बानो उर्फ रानी पर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई। टीम ने मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं और मृतक की पत्नी रईसा बानो और उसके प्रेमी किरायेदार फारुक हुसैन तथा आरोपी रिजवान खान उर्फ भुरु व आशिफ खान से गहनता पूछताछ की गई।
अवैध संबंधों में बाधक बनने पर की हत्या
जांच में सामने आया कि मृतक हकीम खान निवासी कस्बा छीपाबड़ौद की हत्या उसकी पत्नी रईसा बानो उर्फ रानी और मृतक के मकान में किराए से रह रहे फारुक हुसैन के बीच अवैध संबंधों के कारण और मृतक की पत्नी रईसा बानो उर्फ रानी की ओर से हिस्से की बेची गई जमीन के पैसों के लालच के कारण मृतक की पत्नी रानी व उसके प्रेमी फारुक हुसैन, आशिफ खान और रिजवान खान उर्फ भुरु ने योजनाबद्ध तरीके से की है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सनसनीखेज वारदात मामले का पर्दाफाश कर आरोपी पत्नी रईसा बानो उर्फ रानी, उसके प्रेमी फारुक हुसैन व अन्य आरोपी आशिफ खान व रिजवान खान उर्फ भुरु खान को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link