[ad_1]
कोयंबटूर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा अल्ट्रोज रेसर भारत की सबसे तेज हैचबैक कार बन गई है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कार ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कोस्ट रेसिंग ट्रैक पर एक लैप 2:21:74 मिनिट में पूरा किया और अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया। इस लैप टाइम के साथ अल्ट्रोज रेसर ने हुंडई की i20 एनलाइन और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को पीछे छोड़ा दिया है।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (IBR) ने आज अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। IBR ने बताया कि, अल्ट्रोज रेसर को टेस्टिंग के लिए CoASTT (कोयंबटूर ऑटोस्पोर्ट्स एंड ट्रांसपोर्ट ट्रस्ट) रेस ट्रैक पर भारत के फॉर्मुला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन ने पेनलिस्टों के साथ चलाया था। ये टेस्ट 5 जून 2024 को किया गया था। IBR ने पोस्ट में सर्टिफिकेट भी शेयर किया है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली प्रीमियम हैचबैक है अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स ने 7 जून को प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का स्पोर्टी एडिशन रेसर 9.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस ऑफिशियली खिताब से पहले, अल्ट्रोज भारतीय बाजार में कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है।
इनमें से वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली भारतीय हैचबैक, 360-डिग्री कैमरा वाली पहली कार और 5-स्टार क्रैश रेटिंग पाने वाली भारत की एकमात्र स्पोर्टी हैचबैक शामिल है। इसके अलावा, ये प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में पहली भारतीय कार है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग और वॉइस असिस्टेन्स इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज 360° कैमरा और वैटीलेटेड जैसे सैगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर : परफॉर्मेंस
स्टैंडर्ड अल्ट्रोज में 110hp पावर वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। रेसर में नेक्सन वाला 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 10hp की पावर और 30Nm टॉर्क के साथ ज्यादा पावर फुल इंजन है।
रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले स्पोर्टी वर्जन में नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, इसके अलावा इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी जा सकती है।
अल्ट्रोज रेसर : एक्सटीरियर डिजाइन अल्ट्रोज रेसर को स्पोर्टी फील देने के लिए रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इन अपडेट में नई ग्रिल और डुअल-टिप एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें हूड से लेकर रूफ के आखिर तक डुअल व्हाइट पट्टी दी गई है।
कार डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आई है। इसमें एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे कलर शामिल है। इसके रूफ, बोनट, विंग मिरर, विंडो लाइन, स्पॉइलर और A, B, C तीनों पिलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। अल्ट्रोज रेसर में ब्लैक इनसर्ट के साथ 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील हैं।
अल्ट्रोज रेसर का इंटीरियर डिजाइन
रेसर के केबिन में स्पोर्टी इंटीरियर डिजाइन दिया गया है, जिसमें ब्लैक डैशबोर्ड लेआउट के साथ एक्सटीरियर कलर वाले रंगीन एक्सेंट और सीट अप्होल्स्ट्री पर कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलेगी। इसके अलावा एक्सटीरियर कलर की एम्बिएंट लाइटिंग भी है।
फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रोज रेसर में 10.25-इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, नई 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, वॉइस कमांड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल और सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ थ्री पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
[ad_2]
Source link