[ad_1]
गिरिडीह नगर भवन गिरिडीह में बुधवार को निपुण समागम के तहत TLM मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें 19 से 22 जून तक प्राथमिक कक्षा में शिक्षण कार्य करने वाले 100 शिक्षकों के साथ शिक्षण अधिगम सामग्री ( TLM) का निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया
.
मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी एवं विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया।
इस दौरान भाषा एवं गणित शिक्षण के अंतर्गत जीएलएन कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न कॉम्पोनेंट्स पर चर्चा की गई। प्रत्येक घटक के लिए निर्धारित सूचकों एवं लक्षण की अभिप्राप्ति के लिए किस प्रकार के शिक्षण सामग्री एवं गतिविधि का समावेश किया जाए इसकी जानकारी शिक्षकों को दी गई। शिक्षकों को अपनी अभिरुचि तथा सृजनशीलता के द्वारा गुणवत्तापरक टिकाऊ एवं बहु उपयोगी शिक्षण सामग्री बनाए तथा वर्ग कक्ष में छात्राओं के बीच उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा शिक्षकों बच्चों एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया और अधिगम सामग्रियों का निरंतर विद्यालय में उपयोग करने एवं नई शिक्षण विधि जिसमें गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल दिया गया है को विद्यालय स्तर पर लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। जूरी मेंबर द्वारा विभिन्न प्रखंडों के द्वारा लगाए गए स्लॉट में प्रदर्शित शिक्षण अधिगम सामग्रियों का मूल्यांकन किया गया। गणित हिंदी अंग्रेजी तथा संताली भाषा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।
[ad_2]
Source link