[ad_1]
पाली शहर में गुरुवार शाम को बरसात के दौरान भीगा इंद्रा कॉलोनी चौराहा।
पाली जिले में बुधवार शाम को हुई अच्छी बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। सर्वाधिक बरसात जिले के देसूरी तहसील क्षेत्र में 54 एमएम दर्ज की गई वही जवाई बांध क्षेत्र में भी अच्छी बरसात होने से बांध में पानी अच्छी आवक रही। पहली ही बरसात में सादड़ी के परशु
.
पाली के ट्रांसपोर्ट नगर में करंट से मरी गाय।
पाली में दिन भर गर्मी का असर रहा। शाम होते-होते आकाश में बादल छाए। पाली शहर में ज्यादा बरसात नहीं हुई लेकिन जिले के देसूरी, सादड़ी, सोजत, सुमेरपुर, रानी और मारवाड़ जंक्शन में अच्छी बरसात हुई। जिससे लोगों ने गर्मी से कुछ राहत की सांस ली।
देसूरी पंचायत भवन के निकट होती बरसात।
कहां कितनी बरसात
सोजत में 18MM, सुमेरपुर 22MM, रानी में 42MM, देसूरी 54MM, मारवाड़ जंक्शन में 18MM, बाली में 2MM बरसात दर्ज की गई।
इसी तरह गुरुवार शाम पांच बजे तक जिले के जवाई बांध क्षेत्र में 35MM, सिंदरू बांध में 5MM, सुकारी बांध 7 MM, केर डेम 24 MM, सेई बांध 16 MM बरसात दर्ज की गई।
जिले के बाली में बरसात के दौरान महाराणा प्रताप सर्किल का दृश्य।
बीजापुर में छज्जा गिरने से भाई-बहन की मौत
जिले के बीजापुर (बाली) में राता महावीर जी सड़क मार्ग पर बरसात से बचने के लिए एक परिवार दुकान के छज्जे के नीचे बैठा था। इस दौरान छज्जा गिर गया। हादसे में सिरोही जिले के मावली गांव निवासी 6 साल की सानिया और उसके 12 साल के भाई कमलेश कीर पुत्र पूनाराम कीर की मौत हो गई। हादसे में 30 साल की पार्वती पत्नी पूनाराम और बीजापुर निवासी हीरालाल पुत्र नारायणलाल मेघवाल भी छज्जा गिरने से घायल हो गए। जिनका उपचार जारी है।
जीजा को बचाने के चक्कर में साले की मौत
ब्यावर जिले के बर के बिराटियां कला में बुधवार को बरसात के दौरान बिजली के पोल के सपोर्ट के लिए लगाए गए तार से छू जाने से एक युवक को करंट लग गया। उसे बचाने के चक्कर में उसका साला भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में बिराटियां कलां निवासी 27 साल के प्रितम नायक पुत्र भुंडाराम नायक और 25 साल के सेतु उर्फ सुनिल नायक पुत्र श्यामलाल नायक की मौत हो गई। सुनिल अपने जीजा को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया और दोनों की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link