[ad_1]
किन्नरों ने हाईवे पर किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा में बधाई मांगने को लेकर 11 जून को हुए विवाद के निपटारे के लिए बुलाई गई पंचायत से पहले मैनपुरी और इटावा जिले के किन्नरों में फिर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर करीब 15 मिनट तक हंगामा करके जाम लगाया। करीब चार घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
इटावा की किन्नर कामिनी ने बताया कि उन्होंने सैफई क्षेत्र में बधाई मांगने के लिए अपना चेला बेला रानी को नियुक्ति कर रखा है। 11 जून को मैनपुरी जिले के किन्नर शिवनी एवं उसके चालक आशीष यादव ने अपने साथियों के साथ सैफई क्षेत्र के उझियानी गांव में बेलारानी, गोरी और शिल्पी के साथ मारपीट कर दी थी। इसमें तीनों के चोटें आई थीं। इसे लेकर बुधवार को थाने चौराहे के पास पंचायत रखी गई थी। शाम करीब चार बजे किन्नर एकत्रित हो गए थे। मैनपुरी की किन्नर रमा दुबे ने आरोप लगाया कि मैनपुरी के किन्नर थाना चौराहे पर एकत्रित हो गए थे।
[ad_2]
Source link