[ad_1]
हरियाणा के जींद जिले के रिटौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक व उसके साथियों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
.
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। जिसके बाद मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
घर से बुलाकर ले गए थे आरोपी
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के मौसी के लड़के पवन ने बताया कि उसके भाई राकेश (28) को गांव के ही एक युवक ने सायं को चार बजे फोन करके बुलाया था। जिसके बाद देर रात तक राकेश घर पर नहीं आया। रात को लगभग साढ़े 11 बजे उनको पड़ोस में ही रहने वाले युवक के घर पर लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी।
जब वह उठकर पड़ोस में राकेश को बुलाने वाले युवक के घर गए तो उसका भाई घायल अवस्था में था। उनको राकेश ने बताया कि जिस युवक ने उसको सायं को फोन कर बुलाया था उसने व कुछ अन्य ने उसके साथ मारपीट की और अपने घर ले गए।
धारदार हथियार से किया वार
आरोपियों ने राकेश की बाजू में किसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया। इस दौरान राकेश की बाजू से खून बह रहा था। खून ज्यादा बहने के कारण वह जल्द ही बेसुध हो गया। जहां से उसको शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।
राकेश अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के दो बेटे व सात वर्षीय बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पिल्लूखेड़ा खेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रिटौली गांव में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। इसमें पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और बिसरा की रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link