[ad_1]
हरियाणा पुलिस व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशा मुक्त भारत के तहत राज्यभर में चलाए गए अभियान के तहत 139 मामलों में जब्त किए 15 करोड़ 93 लाख 69 हजार 784 रुपये की कीमत के नशीले पदार्थ जप्त किए थे।
.
जिन्हें बुधवार को पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस कमिश्रर पचंकूला शिबास कविराज, पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक , पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात पचंकूला मुकेश कुमार , पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा व ग्राम पचांयत की उपस्थिति में नशे पर रोकथाम करते हुए 4 जिलों की संयुक्त कमेटी की देखरेख में 15 करोड 93 लाख 69 हजार 784 रुपए की कीमत के 139 मामलो मे जब्त नशीले पदार्थो को एसके हाईजीन फैक्ट्री गांव बागवाला पंचकूला में भट्टी में डाल कर नष्ट किया गया।
पुलिस ने जलाकर कर नष्ट किया।
यह नशीले पदार्थ किए गए नष्ट
पंचकूला से 47 अभियोगो मे बरामद नशीले पदार्थ जिसमें 468 ग्राम 66 मिली ग्राम हेरोईन, 535 ग्राम चरस, 23 किलो 816 ग्राम गान्जा, 30 किलो 70 ग्राम चुरा पोस्त, 1 किलो 372 ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईयां 110280 टेबलेट को नष्ट किया गया।
इसी तरह अम्बाला रेंज से 92 अभियोगों मे बरामद नशीले पदार्थ जिसमे 2 किलो 411 ग्राम 849 मिली ग्राम हेरोईन, 1 किलो 421 ग्राम 80 मिली ग्राम चरस, 64 किलो 655 ग्राम गान्जा, 590 किलो 470 ग्राम चुरा पोस्त, 12 किलो 161 ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईयां 23617 कैप्सूल, 37337 टेबलेट व 150 नशीले इन्जेक्शन को आग मे नष्ट किया गया।
पुलिस द्वारा बरामद सामान।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस द्वारा की जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उस दौरान युवा पीढ़ी को स्पोटस में जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि वह स्पोटस में बढ़-चढ़कर भाग ले, ताकि अपने मां-बाप के साथ देश का नाम भी रोशन करें।
[ad_2]
Source link