[ad_1]
पेपर लीक जांच के लिए ओएसिस स्कूल पहुंची सीबीआई की टीम
सीबीआई को नीट पेपर लीक मामले की जांच सौंपे जाने के बाद आठ अधिकारियों की टीम आज हजारीबाग पहुंची। जांच अधिकारियों की टीम 11.15 बजे के करीब सबसे पहले स्कूल कैंपस पहुंची। यहां उन्होंने प्रिंसिपल के बारे पूछताछ की।
.
प्रिंसिपल स्कूल कैंपस में नहीं मिले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके बाद टीम ने स्कूल से उनके घर का पता लिया। इसके बाद टीम उनके घर पहुंची और वहीं पूछताछ शुरू की। लगभग 12 बजे टीम उन्हें लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल पहुंचने के बाद टीम प्रिंसिपल सहित परीक्षा नियंत्रक और दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की।
सीबीआई के आठ अधिकारियों की टीम स्कूल कैंपस पहुंची
दिल्ली की टीम होने के कयास
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की आठ अधिकारियों की टीम है, जो चार गाड़ियों में हजारीबाग पहुंची है। टीम में दिल्ली नंबर की गाड़ियां भी हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली सीबीआई की टीम भी हजारीबाग में दस्तक दी है।
दिल्ली नंबर की एक गाड़ी का नंबर DL3CCT8415 है। वहीं दो गाड़ी रांची नंबर की है। जिसका नंबर JH01FJ2212 और JH01EG4916 है। इसके सभी वाहन इनोवा हैं। इसके अलावा एक क्रेटा कार भी है। सीबीआई की टीम चरही गेस्ट हाउस में रुकी हुई है।
पूछताछ के क्रम में दो बार एसबीआई पहुंची सीबीआई टीम
दो बार एसबीआई गई सीबीआई
ओएसिस स्कूल में जांच और पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम दो बार एसबीआई भी गई। जहां बैंक के अधिकारियों से लगभग एक घंटे से अधिक पूछताछ की। साथ ही जिस जगह पर प्रश्न पत्र रखा गया था, उसका भी मुआयना किया। घंटे भर की पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वापस स्कूल लौट गई । दोपहर 2:00 बजे के आसपास सीबीआई की टीम बैंक फिर पहुंची।
सीबीआई के अधिकारियों ने बैंक के कर्मचारियों से क्या कुछ पूछताछ की है, यह बैंक के अधिकारी साझा नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेहद गोपनीय एवं संवेदनशील तरीके से यह जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम जांच के दौरान मीडिया से भी दूरी बनाए हुई है।
हजारीबाग के नूतन नगर में है ब्लू डार्ट कूरियर का ऑफिस
ब्लू डार्ट का कार्यालय सुबह से ही बंद
आ रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी बैंक कर्मियों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस दिन ब्लू डार्ट के कर्मियों ने क्वेश्चन पेपर बैंक पहुंचाया था, उस दिन कूरियर कंपनी का कौन सा कर्मचारी आया हुआ था। वहीं बैंक की ओर से किस अधिकारी ने क्वेश्चन पेपर रिसीव किया था।
वहीं ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी जिसका कार्यालय हजारीबाग के नूतन नगर में है। आज सुबह से बंद है । खबर है कि इसके संचालक को हजारीबाग से बाहर कहीं गुप्त स्थान पर रख सीबीआई पूछताछ कर रही है।
प्राचार्य ने कहा था, स्कूल से नहीं हुआ पेपर लीक
दो दिन पहले इसी स्कूल के प्राचार्य और एग्जाम के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ एहसान उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ओएसिस स्कूल में नीट का पेपर लीक नहीं हुआ है। उन्होंने यह आशंका जाहिर की थी कि ब्लू डार्ट कूरियर के हजारीबाग सेंटर से एसबीआई ब्रांच पहुंचने के दौरान एसओपी का पालन नहीं किया गया था। ऐसे में इसी बीच पेपर में किसी तरह की छेड़छाड़ हुई हो।
नौ बक्से में परीक्षा केंद्र आए थे क्वेश्चन पेपर
एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ एहसान उल हक ने बताया कि हजारीबाग के पांच केंद्रों पर 5 मई को एनटीए के मापदंडों के अनुसार परीक्षा ली गई। कुल 9 बक्सों में सील प्रश्न पत्र एसबीआई बैंक में 5 मई 2024 को सुबह 7:30 के बाद रिसीव कर हजारीबाग के सभी पांच परीक्षा केंद्रों के सेंटर सुपरिनटैंडैंट और ऑब्जर्वर को बैंक मैनेजर की उपस्थिति में सील बंद बक्से सौंपे गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी।
स्कूल कैंपस में खड़ी सीबीआई की गाड़ियां
सात लेयर में कवर हो कर आते क्वेश्चन पेपर
परीक्षा केंद्र पर क्वेश्चन पेपर सात लेयर में कवर हो कर आते हैं। पहला लेयर कार्टन से कवर होता है। जिस पर टेपिंग की हुई होती है। इसके बाद एक आयरन बॉक्स होता है। इसमें दो लॉक लगे होते हैं। एक लॉक उसमें दी गई आरी से काटना होता है। दूसरा लॉक डिजिटल होता है, जो समय पर स्वतः खुल जाता है।
उन्होंने बताया कि जब क्वेश्चन पेपर हमारे पास आए थे तब वो उसी तरह कवर थे, जैसा होता है। जब क्वेश्चन पेपर बॉक्स रिसीव किया जाता है, तब बैंक के दो कस्टोडियन मौजूद होते हैं। उस दिन वो थे। बतौर सिटी कोऑर्डिनेटर मैं था। इसके अलावा पांच सेंटर के सुपरिनटैंडैंट मौजूद थे। साथ ही एनटीए के पांच ऑब्जर्वर भी थे।
इसके बाद बॉक्स रिसीव कर अलग-अलग सेंटर पर भेजा गया। परीक्षा के दिन क्वेश्चन पेपर बांटने से पहले निर्धारित समय पर आयरन बॉक्स का एक लॉक खोल दिया गया। दूसरा डिजिटल बॉक्स था जो स्वतः नहीं खुला। इसके बाद एनटीए के निर्देश पर आरी से काट कर उसे खोला गया।
[ad_2]
Source link