[ad_1]
पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी।
हरियाणा के कैथल में दो दिन पहले डेयरी संचालक सहित उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में सीआईए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीएसपी ललित कुमार ने प्रेस वार्ता करके दी है।
.
रंजिश में किया था जानलेवा हमला
जानकारी देते हुए डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी सुशील की पीड़ित प्रवीन से पुरानी रंजिश है। इस कारण ही उसने उस पर और उसकी पत्नी पर अपने दोस्तों के साथ हमला किया था। डीएसपी ललित ने बताया कि गांव सेगा हाल बालाजी कालोनी कैथल निवासी प्रवीण ने शिकायत दी थी कि वह बाला जी काॅलोनी में दूध की डेयरी करता है। 24 जून की सुबह करीब 5.15 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर से हर रोज की तरह अपनी डायरी पर आया।
दुकान में घुसकर किया हमला
इतनी देर में मुंह ढके हुए 3 युवक रेलवे फाटक की तरफ से हाथों में गंडासियां लेकर उसकी तरफ दौड़कर आए। वह दौड़कर अपनी दुकान के अन्दर दाखिल हुआ तो इन तीनों ने दुकान में घुस गंडासियों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया।
उसकी पत्नी सोनिया उसे बचाने के लिए आई तो उस पर भी हमला किया, फिर ईंट व सीमेंट के ब्लॉक उठाकर भी उसे मारे। छत नीचे होने के कारण उसने अंदर आकर अपना बचाव करने की कोशिश की तब उन्होंने गंडासियों के वार किए।
मामले की जानकारी देते डीएसपी ललित कुमार।
पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा
सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने जाखौली निवासी आरोपी सुशील उर्फ शीली, अमरगढ जिला जींद निवासी गुरमीत उर्फ मोटा, चंदाना निवासी अजय, बलराज नगर कैथल निवासी कुलदीप उर्फ ननुआ व गांव कैलरम निवासी संदीप उर्फ जेपी को काबू किया। सभी आरोपी आपस में दोस्त है। आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी सुशील उर्फ शीली के कहने पर आरोपियों ने पीड़ित प्रवीण शर्मा की डेयरी में हमला किया था।
[ad_2]
Source link