[ad_1]
अवैध बजरी परिवहन कर रहीं बिना नबंर की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।
बूंदी की करवर पुलिस ने मंगलवार देर शाम बिना नंबर के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध बजरी का परिवहन करते जब्त किया। मामला खनिज विभाग से जुड़े होने के चलते आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित गया है।
.
करवर एसएचओ राजाराम ने बताया कि अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान समिधी गांव की तरफ से चावण्डपूरा रोड पर दो ट्रैक्टर-ट्राली बिना नंबर की आती हुई मिली। दोनों ट्रैक्टर-ट्राॅली में बनास की बजरी भरी हुई थी। दोनों ड्राइवरों से बजरी परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे तो वे भागने लगे। दोनों के पास बजरी परिवहन व खनन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ड्राइवर प्रधान मीणा पुत्र सुरजमन व कन्हैया लाल पुत्र श्योजी लाल निवासी खेड़ी को डिटेन कर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी हुई अवैध बजरी के सबंध में खनिज विभाग बूंदी को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।
[ad_2]
Source link