[ad_1]
उदयपुर के चीरवा टनल के पास से मौसम का नजारा
मानसून की एंट्री होने के बाद से झमाझम बारिश का लेकसिटी वालों को इंतजार है। आज सुबह से मौसम बदलता जा रहा है। सवेरे बादलों से आसमान घिरा था तो फिर धूप निकल गई। इसके बाद धूप और बादलों का खेल चल रहा है लेकिन दोपहर 1 बजे तक बारिश नहीं आई।
.
ये अलग बात है कि मौसम सुहावना जरूर हो गया है लेकिन जैसे ही धूप निकलती तो लगता है कि अभी बारिश की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। उदयपुर में आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है लेकिन आसमान से इंद्र देवता बरसे नहीं। मौसम विभाग ने मंगलवार को मानसून के राजस्थान में मेवाड़-हाड़ौती के रास्ते प्रवेश की आधिकारिक घोषणा तो कर दी पर अभी उदयपुर में अच्छी बारिश नहीं हुई है।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने उदयपुर में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना जताई है। सिंचाई विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सेंई डेम पर 24 और सोमकागदर पर 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
[ad_2]
Source link