[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी बिफऱ गई है। आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि जब बीजेपी को लगा कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल सकती है तब साजिश के तहत सीबीआई से केजरीवाल को गिरफ्तार करवाया गया। लेकिन अब इस पर बीजेपी ने भी जवाब दिया है। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने केस वापस क्यों नहीं लिया क्योंकि जो केस कांग्रेस ने दर्ज करवाया है उसी केस में सीबीआई ने ऐक्शन लिया है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP को कांग्रेस से सवाल उठाना चाहिए क्योंकि जिस शराब घोटाले में सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है वो केस कांग्रेस ने ही दर्ज करवाया था। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘CBI शराब नीति घोटाले में लगातार 2022 से जांच कर रही है और केजरीवाल को पूछताछ के लिए पहले भी बुलाया गया था। संजय सिंह को अपनी साथी कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहिए कि ये शिकायत तो कांग्रेस की है और सीबीआई उसी पर जांच कर रही है, तो आज वो हैरान क्यों हैं? जांच एजेंसी और कानून अपने हिसाब से काम करते हैं। शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका स्पष्ट है, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, जो परिणाम आएगा सबके सामने आएगा।’
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘सीबीआई ने इस केस में पहले ही अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की है। इसी केस में मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सौरभ भारद्वाज, आतिशी, और संजय सिंह को कांग्रेस से सवाल पूछना चाहिए क्योंकि जिस केस पर सीबीआई काम कर रही है वो केस कांग्रेस ने ही दर्ज करवाया था। उन्हें राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि जब चुनाव के लिए उन्होंने गठबंधन किया तब उन्होंने अपनी शिकायत वापस क्यों नहीं ले ली। क्या संजय सिंह यह चाहते हैं कि जांच एजेंसियां उनके हिसाब से काम करें।’
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को कथित आबकारी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की बुधवार को अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के आदेश के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत से केजरीवाल को गिरफ्तार करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को तिहाड़ केंद्रीय कारागार से अदालत में पेश किया गया था। केजरीवाल आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में जेल में हैं। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।
[ad_2]
Source link