[ad_1]
एसडीएम संयम गर्ग ने मानसून से पहले पटियाला की राव नदी का जायजा लिया है।
चंडीगढ़ के एसडीएम सेंटर संयम गर्ग ने आज सुबह-सुबह पटियाला की राव नदी की जांच की है। इसमें प्रशासन की तरफ से साफ सफाई के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन अभी तक इसकी सफाई नहीं की गई है। पिछली बार भी इसके कारण बरसात के दिनों में पानी ग्रामीण इलाके मे
.
चीफ इंजीनियर को लिखा पत्र
चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू ने बताया की इस पटियाला की राव नदी की पिछली 20 साल से कोई साफ सफाई नहीं की गई है। इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ के चीफ इंजीनियर को भी पत्र लिखा था। लेकिन इसके बाद भी सिर्फ कागजों में ही यह सफाई दिखाई गई है। इसकी शिकायत उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह से की थी। डीसी के निर्देश पर आज एसडीएम संयम गर्ग ने मौका देखा है।
डीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट
एसडीएम संयम गर्ग ने बताया कि उन्होंने मौके का जायजा लिया है। अब इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर डीसी विनय प्रताप सिंह को सोप जाएगी बता देंगे। बता दें कि पंजाब के इलाके से निकलकर यह पटियाला की राव नदी चंडीगढ़ होते हुए वापस पंजाब में दाखिल होती है। लेकिन इसकी साफ सफाई न होने के कारण इसमें काफी मिट्टी जमा हो रखी है। जिस कारण इसकी क्षमता कम हो गई है और हल्की सी बारिश आने के बाद ही यह उफान पर आ जाती है। जिससे इसका पानी निकल कर ग्रामीण इलाके में पहुंच जाता है।
[ad_2]
Source link