[ad_1]
हथठेल दुकानदार की मदद करती महिला थाना प्रभारी रंजन गुप्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ढकेल पर भेलपुरी बेचकर गुजारा करने वाला दुकानदार बिक्री न होने से परेशान था। इस दौरान वहां पहुंची महिला थाना प्रभारी ने उनसे जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बिक्री न होने से परिवार के खर्च पूरे न होने का दर्द बताया। इस पर थाना प्रभारी ने पूरे स्टाफ से उनकी भेलपूरी खरीदने को कहा। बिक्री के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
लालपुर गांव निवासी राजेंद्र भेलपुरी की ढकेल लगाकर अपना गुजारा करते हैं। वह किराए पर रहते हैं। साथ हर रोज घर से अच्छा धंधा होने की उम्मीद लेकर निकलते हैं। लेकिन स्कूलों की छुट्टी होने के बाद पान मसाला व तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा दी गई। इससे दुकानदारी पर भारी असर दिखने लगा। कभी-कभी तो मायूस होकर घर लौट जाते थे।
मंगलवार को महिला थाने के बाहर वह अपनी ढकेल लेकर खड़े थे। उनके माथे पर दुकानदारी न होने पर चिंता की लकीरे थीं। आंखों में नमी और मायूसी से भरा चेहरा देखकर महिला थाना प्रभारी रंजना गुप्ता का दिल पसीज गया। उन्होंने पास जाकर कहा कि दद्दू क्या परेशानी है। आप ऐसे मायूस क्यों बैठे हैं। तो दद्दू बोले कि पिछले कई दिनों से भेलपुरी नहीं बिक रही है। अब तो खर्चे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
दबी आवाज में अपनी परेशानी बताते-बताते दद्दू रोने लगे। इस पर महिला थाना प्रभारी आत्मबल बढ़ाने के लिए मदद करने का तरीका निकाला। उन्होंने थाने के सभी स्टाफ और परामर्श के लिए आए लोगों से भेलपूरी खरीदने की बात कही। फिर क्या था दद्दू भेलपुरी बनाते गए और इधर खरीदने वालों की ढकेल पर भीड़ जुट गई। अच्छी बिक्री होने पर दद्दू ने कहा कि भगवान आपका भला करे।
[ad_2]
Source link