[ad_1]
Protest in Kenya: केन्या की संसद में टैक्स बढ़ोत्तरी को लेकर पेश हुए बिल का जमकर विरोध हो रहा है. मंगलवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने संसद में आग लगा दी. घटना के समय अंदर फंसे सांसदों को फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा एजेसिंयों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. केन्या में चल रहे इस भयंकर प्रदर्शन में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
दरअसल, मंगलवार को ही संसद में आग लगाने से पहले राजधानी नैरोबी में पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी. इस प्रदर्शन में हजारों लोग हिस्सा ले रहे हैं, इनकी मांग है कि देश के सांसद विवादास्पद वित्त विधेयक में प्रस्तावित नए टैक्स नियमों के खिलाफ मतदान करें. यह प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है, बीते सप्ताह प्रदर्शन के दौरान ही दो लोगों की मौत हुई थी. फिलहाल, मंगलवार को हुए प्रदर्शन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रदर्शन के दौरान घायलों को उपचार देने के लिए देश के चिकित्सकों ने कई शहरों में आपातकालीन अस्थायी मेडिकल कैंप लगाया है. इन शिविरों के लिए के लिए केन्या के लोग पैसा और सामग्री दान कर रहे हैं.
नए विधेयक से इन वस्तुओं की बढ़ेगी कीमत
केन्या में इस प्रदर्शन की शुरुआत तब हुई, जब सांसदों ने नए टैक्स की पेशकश करने वाले विधेयक पर मतदान किया. नये टैक्स में ‘इको-लेवी’ भी शामिल है, इससे सैनिटरी पैड और डायपर जैसी वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएगी. प्रदर्शन तेज होने के बाद ‘ब्रेड’ पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव हटा दिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी नए विधेयक को पारित नहीं करने की मांग कर रहे हैं.
गोलीबारी का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
केन्या के मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि इन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. मानवाधिकार आयोग ने ‘एक्स’ पर राष्ट्रपति विलियम रुटो के खिलाफ पोस्ट किया है. आयोग ने लिखा, ‘दुनिया आपको अत्याचार की ओर बढ़ते हुए देख रही है, आपकी सरकार में लोकतंत्र पर हमला हुआ है. प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’
यह भी पढ़ेंः Saudi Arabia News: प्रिंस ने बदला सऊदी का मिजाज, महिलाएं हुईं आजाद, डेटिंग एप पर हो रही जीवनसाथी की तलाश
[ad_2]
Source link