[ad_1]
राजस्थान क्राइम फाइल्स के पार्ट -1 में आपने पढ़ा कि साल 2018 में राजस्थान के कोटा शहर की रहने 19 साल की एक्ट्रेस मानसी दीक्षित का मुंबई में मर्डर कर दिया गया।
.
हत्यारे ने अपने ही फ्लैट में उसकी हत्या की और बाद में लाश को सूटकेस में पैक कर मलाड की झाड़ियों में फेंक दिया।
एक कैब ड्राइवर ने की सजगता की वजह से महज 4 घंटे में पुलिस के हाथ हत्यारे मुजम्मिल इब्राहिम सईद के गिरेबान तक पहुंच गए।
अगर आपने पार्ट-1 नहीं पढ़ा है तो इस खबर के अंत में उसका लिंक है।
इस केस में पुलिस के सामने 2 बड़े सवाल थे। मानसी की हत्या क्यों की गई और हत्यारे मुजम्मिल इब्राहिम सईद का उससे क्या संबंध था ?
पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।
पढ़िए पूरी रिपोर्ट ….
कोटा की रहने वाली 19 साल की मॉडल, जिसकी लाश पुलिस को एक सूटकेस से बरामद हुई।
साल 2014 में मिस कोटा ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनर अप बनने के बाद उसे मॉडलिंग के कई छोटे-बड़े असाइनमेंट मिलने लगे थे।
मानसी के सपने बड़े थे और वो मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना नाम बड़ा करना चाहती थी। इसके लिए उसका मुंबई पहुंचना जरुरी था।
साल 2018 के मार्च महीने में उसका ये सपना भी पूरा हो गया और उसे मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी एके टावर्स फाइनेंस में काम मिल गया था।
इसके बाद मानसी ने मुंबई में अंधेरी एरिया के शास्त्रीनगर में एक कमरा किराए ले लिया और वहां रहने लग गई थी।
मानसी जब भी फ्री होती तो सोशल मीडिया पर टाइम स्पेंट करती थी। उसे अपनी फोटो के नीचे आए कमेंट पढ़ना और बॉलीवुड से जुड़े लोगों से चैटिंग करना पसंद था।
मानसी को जल्द ही काम मिलना शुरू हो गया। उसे मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट्स, क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल और कई बढ़िया म्यूजिक एलबम में काम करने का मौका भी मिल गया।
मानसी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। इसी के जरिए उसे इंडस्ट्री में कई जगह काम मिला था।
हैदराबाद का रहने वाला था मुजम्मिल
मानसी की हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्त में आए मुजम्मिल इब्राहिम सईद ने पूछताछ में बताया था कि वो हैदराबाद का रहने वाला था। उसके पिता सिराजु हसन सईद ने मर्चेंट नेवी से रिटायरमेंट के बाद मुंबई के जोगेश्वरी में एक फ्लैट खरीद लिया था।
उसके पिता सिराजु हसन का संबंध हैदराबाद के रईस खानदान से था और मुजम्मिल उनका इकलौता बेटा था। यहीं वजह थी कि उसे काफी लाड-प्यार से पाला गया था।
सिराजु ने मुजम्मिल को 5वीं क्लास के बाद उसकी नानी के पास हैदराबाद भेज दिया था। वो अपने मम्मी-पापा के पास मुंबई में कभी-कभार ही आता था।
मुजम्मिल के इरादे शुरू से ही गलत थे। वो लगातार मानसी को फंसाने का प्रयास कर रहा था।
मानसी से सोशल मीडिया पर दाेस्ती
मुजम्मिल सोशल मीडिया और बॉलीवुड का दीवाना था। एक दिन फेसबुक पर उसने मानसी की प्रोफाइल देखी। मानसी को फंसाने के लिए मुजम्मिल ने फेसबुक प्रोफाइल बनाई, जिसमें खुद को कामयाब एक्टर दिखाया।
इसके बाद उसने मानसी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। थोड़े दिनों के बाद ही मानसी ने उसकी रिक्वेस्ट एसेप्ट कर ली। दोनों के बीच फेसबुक पर चैटिंग शुरू हो गई।
कुछ ही समय में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। एक दिन मुजम्मिल अपनी मां से मिलने का बहाना बनाकर मुंबई आ गया। मुंबई में अपने एक दोस्त के साथ वो मानसी से मिला।
इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। कभी रेस्टोरेंट में मिलते तो कभी बिजनेस सेंटर पर। जब भी दोनों मिलते तो दोनों के बीच मॉडलिंग और फ़िल्मी दुनिया को लेकर ही ज्यादा बातें होती थी।
मुजम्मिल लगातार मानसी को फॉलो कर रहा था। उसने मानसी से दोस्ती भी गलत इरादे से ही की थी।
रेप नहीं कर सका तो मर्डर कर दिया
15 अक्टूबर 2018 के दिन जब मुजम्मिल की मां किसी रिश्तेदार से मिलने घर से बाहर गई हुई थी। मुजम्मिल ने मौके का फायदा उठाने के लिए मानसी को कॉल किया और एक मॉडलिंग कंपनी के लिए फोटो शूट करने के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया।
मानसी उसके फ्लैट पर पहुंची तो पहले तो काफी देर तक मुजम्मिल उसके साथ इधर-उधर की बातें करता रहा। फिर अचानक उसने मानसी के सामने संबंध बनाने की बात कही और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
उसके इरादों को भांपकर मानसी ने उसकी हरकतों का विरोध किया और उसे फटकारते हुए फ्लैट के बाहर की तरफ भागने लगी। उसे फ्लैट से जाते देख मुजम्मिल डर गया और वहां पड़े एक स्टूल से मानसी के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
स्टूल के वार से मानसी बेहोश हो गई और नीचे गिर गई। मानसी की बेहोशी का फायदा उठाकर उसने रेप की कोशिश की। इस दौरान मानसी को होश आ गया।
मानसी के होश में आते ही मुजम्मिल हड़बड़ा गया। उसने जूतों की लेस और घर में पड़ी रस्सी का फंदा बना कर मानसी का गला घोंट दिया। थोड़ी देर तक छटपटाने के बाद मानसी ने दम तोड़ दिया।
अपनी मां के साथ मानसी। उसके पिता की काफी पहले डेथ हो गई थी। मानसी के एक बहन भी है।
चंद घंटों में पकड़ा गया
मानसी का मर्डर करने के बाद मुजम्मिल बुरी तरह घबरा गया। उसे कुछ समय में नहीं आ रहा था कि क्या करे? पकड़े जाने का डर भी था।
काफी सोचने के बाद मुजम्मिल ने मानसी की लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उसने घर में रखे एक बड़े से सूटकेस में मानसी की लाश को पैक किया।
इसके बाद ओला एप से सांताक्रूज एयरपोर्ट के नाम से टैक्सी की बुकिंग की। टैक्सी को जोगेश्वरी, गोरेगांव और मलाड में घुमाने के बाद सांताक्रूज एयरपोर्ट की जगह मलाड एरिया में माइंडस्पेस के बाहर रुकवाया और यहां सुनसान इलाके में झाड़ियों में उतर गया।
यहां ओला ड्राइवर को पेमेंट देकर रवाना कर दिया और उसके जाते ही सूटकेस को झाड़ियों में फेंक दिया और दूसरा ऑटो पकड़कर वापस अपने फ्लैट पर पहुंच गया।
फ्लैट पर पहुंचने के बाद मुजम्मिल फर्श पर फैले मानसी के खून को साफ कर रहा था कि
कैब ड्राइवर से मिले क्लू की मदद से मुंबई की बांगुर थाने की पुलिस वहां पहुंच गई।
पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक मानसी के परिवार को इंसाफ का इंतजार है।
कोर्ट में चल रहा है ट्रायल
मानसी दीक्षित के परिजनों ने बताया कि मामले में फिलहाल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। वहीं आरोपी मुजम्मिल इब्राहिम सईद अभी ठाणे जेल में बंद है। वो जमानत के प्रयास कर रहा है पर अभी तक उसको बेल नहीं मिल पाई है।
[ad_2]
Source link