[ad_1]
हादसे को लेकर परिजनों के बयान दर्ज करते हुए पुलिस।
हरियाणा के झज्जर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर गांव झासवा के पास ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। दोनों दादी-पोता थे। जबकि कार ड्राइवर और इसमें सवार दो अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को नागरिक अस्पत
.
जानकारी अनुसार पूर्व सैनिक अनिल पुत्र उदय सिंह अपनी पत्नी सुमन, बेटे मन जाखड़, मां विद्या और पड़ोसी महिला उर्मिला के साथ कार में सवार होकर अपने गांव ढाणा से अपनी रिश्तेदारी गांव कादड़ा जा रहे थे l अनिल कार चला रहा था। जैसे ही झासवा और सुधराणा रोड पर विशाखा कंपनी के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
झज्जर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम।
हादसे में अनिल की मां 70 वर्षीय विद्या देवी और 18 वर्षीय बेटे मन जाखड़ की मौत हो गई। मृतक महिला विद्या के एक बेटा है, जबकि मृतक मन का एक भाई है l
झज्जर के साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झासवा सुधराणा रोड पर ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार दादी पोते की मौत हुई है और तीन सवारियां घायल हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। कार चालक अनिल की पत्नी सुमन के बयान पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link