[ad_1]
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम के गाये गीतों पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
शुभ विचार “ए राइट थिंकिंग” द्वारा प बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम के गाये गीतों पर आधारित विशेष कार्यक्रम “मेरे जीवन साथी प्यार किये जा”आयोजित किया। कार्यक्रम में जूनियर बाला सुब्रमण्यम के नाम से प्रसिद्ध व उनके फैन पवन बागड़ा ने बालास
.
कार्यक्रम का शुभारंभ शुभविचार के संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ,आर्च कॉलेज की फाउंडर अर्चना सुराणां और सभी गायको द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के हुआ।इसके बाद गायक बागड़ा ने अपनी प्रस्तुति में “मेरे जीवन साथी प्यार किये जा, तेरे मेरे बीच मे कैसा है यह बंधन अनजाना, कबूतर जा जा जा, दीदी तेरा देवर दीवाना, ये मौसम का जादू है मितवा,कभी तू छलिया लगाता है, देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार,मेरे रंग में रंगने वाली ,पहला पहला प्यार है, तुम से मिलने की तम्मना है,तुम से जो देखते ही प्यार हुआ, साथिया तूने ये क्या किया, रोजा जानेमन, ये मौसम का जादू है मितवा ,बहुत प्यार करते है तुम को सनम,जैसे सुपरहिट गांनो की एक से बढ़कर एकल और युगल प्रस्तुतिया दी जिस से सुनकर श्रोताओं से खचाखच भरा सभागार भी गानों को गुनगुना कर नाच उठा।
कार्यक्रम में जयपुर के प्रतिभाशाली गायिका रेखा शर्मा ,संध्या असवाल,पुष्पेन्द्र शर्मा, नेहा शर्मा, दीपक सिंह, आकाश कुमार आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान शुभविचार संस्था द्वारा पवन बागड़ा को “एसपी बाला सुब्रमण्यम सम्मान ” ,अर्चना सुराणां संस्था संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एंकर विनेहा प्रीति पुरोहित ने किया। आयोजन मालवीय नगर स्थित आर्च कॉलेज के सभागार में सांय 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित हुआ प्रवेश सभी के लिए निशुल्क रहा।
[ad_2]
Source link