[ad_1]
हिसार में मंत्री र कमल गुप्ता शोरूम संचालक संजय गुप्ता से मिलने के लिए उनके शोरूम पर पहुंचे।
हरियाणा के हिसार की न्यू ऑटो मार्केट में इनेलो नेता के महेंद्रा शोरूम पर फायरिंग और पांच करोड़ रुपए की फिरोती मांगने के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और हिसार के विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता शोरूम संचालक संजय
.
बता दें कि सोमवार को महेंद्रा शोरूम पर बाइक सवार दो बदमाशों ने 30 राउंड के करीब गोलियां चलाई थी। वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम से निकल गए थे। पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। व्यापारियों में इसको लेकर रोष है। व्यापारियों द्वारा ऑटो मार्केट में मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष गर्ग की अध्यक्षता में हुआ।
हिसार में वारदात को लेकर बैठक करते हुए व्यापारी।
व्यापारियों द्वारा ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग करके 5 करोड में मांगे जाने की वारदात पर रोष जताया। ऐलान किया कि व्यापारी, दुकानदार विरोध में रोष स्वरूप ऑटो मार्केट फेस 1, 2 व 3 काे 28 जून शुक्रवार को पूरी तरह बंद रखेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी दुकानों पर दिन-दहाड़े फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांग रहे हैं। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता, जिस दिन मर्डर, लूटपाट, फिरौती की वारदात ना होती हो। व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साए में जी रहे हैं।
बता दे कि पुलिस को अंदेशा है इसमें किसी गैंग का हाथ है। पुलिस ने अपने मुखबिर एक्टिव कर दिए हैं। पुलिस ने सीआईए की टीमों सहित पांच टीमें बनाकर इसमें बदमाशों के पीछे लगाई है। वहीं एक टीम गोलियों के खोल से यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कौन से थे और बदमाशों के पास कहां से आए। इस मामले को लेकर हिसार पुलिस ने टीम में गठित कर की हुई है लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
[ad_2]
Source link