[ad_1]
सादाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार निलंबित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली में सादाबाद में दो भाइयों द्वारा आत्महत्या करने के मामले में एसपी निपुण अग्रवाल ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पर तैनात अपराध निरीक्षक नरेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इससे पहले एसआई हरिओम अग्निहोत्री को भी निलंबित किया जा चुका है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस तैनात है।
गौरतलब है कि कस्बा की एक किशोरी को दूसरे समुदाय का एक युवक 22 मई को बहलाफुसला कर ले गया था। किशोरी के जाने के बाद कस्बा निवासी उसके जीजा और बहन अपना मकान छोड़कर कहीं चले गए हैं। किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने 25-26 मई को आरोपी एवं उसकी बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। उसी मुकदमा के सिलसिले में सादाबाद पुलिस ने आरोपी के दूसरे जीजा संजय सिंह निवासी गांव रूपधनु थाना बहरन आगरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसके बाद संजय के बड़े भाई प्रमोद एवं उसके पुत्र से पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया था। 11 दिन बाद संजय ने गांव में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 72 घंटे बाद प्रमोद में भी उसी पेड़ पर लटक कर जान दे दी। संजय की आत्महत्या करने के बाद उसके भाई प्रमोद ने पुलिस पर उसे उत्पीड़न करने एवं उसे छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। एसपी ने तत्कालीन सादाबाद पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है ।
[ad_2]
Source link