[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Nokia 3210, Nokia 220 4G And Nokia 235 4G Price 2024; Features And Specification Details
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नोकिया की मोबाइल मैन्यूफैक्चरर ह्यूमन मोबाइल डिवाइसज (HMD) ने अपनी 25वीं एनिवर्सरी पर ‘नोकिया 3210’ फीचर फोन को फिर से लॉन्च किया है। यह फोन पहली बार 1999 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसके अलावा दो नए फीचर फोन ‘नोकिया 220 4G’ और ‘नोकिया 235 4G’ भी लॉन्च किया है।
तीनों फोन में कंपनी ने पुराना और काफी लोकप्रिय स्नेक (सांप) गेम भी दिया है। इसके अलावा इनमें 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट के लिए MP3 म्यूजिक सिस्टम और 32GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन दिया है।
यहां हम तीनों फोन के फीचर के बारे में बता रहे हैं…
नोकिया 3210: फीचर एंड स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने ‘नोकिया 3210’ को ₹3,999 में पेश किया है। इस फोन में 64 MB रैम के साथ 128 MB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। नोकिया 3210 में रियर फ्लैशटाइट के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ने दिया है।
नोकिया ने इस फीचर फोन को तीन कलर ऑप्शन – ग्रंज ब्लैक, Y2K गोल्ड और स्कूबा ब्लू में लॉन्च किया है। टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 10 घंटे (9.8 घंटा) का टॉक टाइम मिल जाता है।
नोकिया ने इस फीचर फोन को तीन कलर ऑप्शन – ग्रंज ब्लैक, Y2K गोल्ड और स्कूबा ब्लू में लॉन्च किया है।
नोकिया 220 4G (2024): फीचर एंड स्पेसिफिकेशंस
HMD ने ‘नोकिया 220 4G (2024)’ को ₹3,249 की कीमत पर लॉन्च किया है। यह फोन 4G स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें 64 MB रैम के साथ 128 MB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, जिसे 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह फीचर फोन दो कलर ऑप्शन- पीच और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 10 घंटे (9.8 घंटा) का टॉक टाइम मिल जाता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3.5mm ऑडियो जैक और वायरलेस FM रेडियो दी गई है।
नोकिया 220 (2024) को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन पीच और ब्लैक में लॉन्च किया है।
नोकिया 3210 फीचर एंड स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने ‘नोकिया 235 4G’ को 3,749 रुपए की कीमत पर पेश किया है। इस स्मार्टफोन में फ्लैशलाइट के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। नोकिया ने इस फीचर फोन में प्रीलोडेड UPI ऐप मिलती है जो NPCI से अप्रूव्ड है। इसकी मदद से आप बिना स्मार्टफोन के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे।
नोकिया 235 में टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 10 घंटे (9.8 घंटा) का टॉकटाइम मिल जाता है। HMD ने इसे तीन कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।
नोकिया के न्यूली लॉन्च्ड इस स्मार्टफोन में 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है। जिससे काफी आसानी में यूट्यूब भी चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में पुराना स्नेक (सांप) वाला गेम भी कंपनी ने दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक तथा USB टाइप C पोर्ट मिलता है।
नोकिया 2354G को HMD ने तीन कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।
[ad_2]
Source link