[ad_1]
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अफसरों पर जुर्माना लगाया गया है। ये अधिकारी वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की भी लगातार अवहेलना कर रहे थे। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने जुर्माने की कार्रवाई की है।
.
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर माह मई 2024 में अनिराकृत पाई गई शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं करने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा निर्देश के उपरांत भी निर्देशों की अवहेलना करने पर प्रति शिकायत 1000 रुपए के मान से 7 शिकायतों के लिए अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया है। साथ ही यह आदेशित भी किया है कि शिकायतों का अनिराकृत होने की स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो।
इन अफसरों पर जुर्माने की कार्रवाई
लोक सेवा की जिला प्रबंधक शारदा सराफ ने बताया कि वन विभाग बड़वानी के परिक्षेत्र अधिकारी जीएस बर्डे पर 1 शिकायत के लिए, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बड़वानी के जिला सांख्यिकी अधिकारी सविता भूरिया पर 1 शिकायत के लिए, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ठीकरी के प्रबंधक शुभम जाधव पर 1 शिकायत के लिए, राजस्व विभाग पानसेमल के अनुविभागीय अधिकारी रमेश सिसोदिया पर 1 शिकायत के लिए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ठीकरी के महाप्रबंधक रवि अग्रवाल पर 1 शिकायत के लिए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री आरएस चौहान पर 1 शिकायत के लिए तथा वन विभाग सेंधवा के परिक्षेत्र अधिकारी सीताराम नर्गेश पर 1 शिकायत के लिए प्रति शिकायत 1-1 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी अर्थदंड की राशि 7 दिनों में एसडीएम बड़वानी रेड क्रास सोसायटी में जमा कर लोक सेवा प्रबंधन विभाग को रसीद की छाया प्रति उपलब्ध कराएंगे।
[ad_2]
Source link