[ad_1]
दुर्गापुरा शांति नगर स्थित फ्यूचर किंगडम स्कूल में समर वेकेशन के बाद स्टूडेंट्स का भव्य स्वागत किया गया। स्टूडेंट्स काफी टाइम के बाद छुट्टियां बिता कर घर से स्कूल आए थे तो उनको स्कूल के फर्स्ट डे यही एहसास दिलाया गया के वो स्कूल पर न हो कर घर पर ही ह
.
स्कूल को बच्चों के स्वागत के लिए सजाया संवारा गया।बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए परम्परागत तरीके से तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।
उसके बाद टीचर्स ने बच्चों के साथ ढेर सारी बाते की, बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उनका तरह तरह से फोटोशूट किया गया । टीचर्स की द्वारा बच्चों से उनके समर वेकेशन के बारे में जानकारी ली । बच्चों से कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी करवाई गई जिससे बच्चे आगे उत्साह और जोश के साथ पढ़ाई कर सके ।
समर वैकेशन के बाद बच्चों को कंफर्टेबल माहौल प्रदान करने के लिए बच्चों को खुशनुमा वातावरण प्रदान किया गया जिसमें बच्चों ने तरह तरह के गेम्स खेले। बच्चों से कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी करवाई गई जिससे बच्चे आगे उत्साह और जोश के साथ पढ़ाई कर सके ।
स्कूल के प्रिंसिपल अंकित जैन ने सभी बच्चों के साथ बात कर के उनको पूरे साल जोश के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन दिया। इसी की साथ स्कूल की सभी टीचर्स माला, निधि, ज्योति, रेखा ने बच्चों के साथ ढेरो एक्टिविटी की, डांस करवाया बच्चों को , बच्चों के साथ कई तरह के गेम्स प्ले किए।
अंत में सभी ने मिल के बच्चों को सफल जीवन ओर अध्ययन के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।
[ad_2]
Source link