[ad_1]
सीसीटीवी में दिखी इन महिलाओं पर जेवर चोरी का आरोप।
हरियाणा के सोनीपत में दो शातिर महिलाओं ने एक ज्वेलर्स की दुकान से करीब 2 लाख रुपए कीमत के जेवर उड़ा लिए। इनमें डायमंड की 2 अंगूठी, 6 से 8 जोड़ी पाजेब व एक सोने की कानों की बाली शामिल है। दुकान मालिक दिल्ली गया था और उसकी पत्नी दुकान पर थी। महिलाओं की च
.
जानकारी अनुसार सोनीपत शहर में सिक्का कॉलोनी में प्राइमरी स्कूल वाली गली में रहने वाले गोपाल कुमार की सिक्का कॉलोनी में ICICI बैंक वाली गली में कपिल जवेलर्स के नाम शॉप है। उसने बताया कि 22 जून शनिवार के दिन वह अपने किसी निजी काम से दिल्ली गया हुआ था। दुकान पर उसकी पत्नी लक्ष्मी बैठी हुई थी। दोपहर को 1.30 PM पर दो बुजुर्ग महिलाएं उनकी दुकान पर जेवरात देखने के लिए आई। काफी देर तक जेवरात देखने के बाद बगैर कुछ खरीदे दुकान से वापस चली गई।
देखें दुकान में जेवर चोरी की कुछ PHOTOS…
जानकारी देते हुए ज्वेलर्स गोपाल व उनकी पत्नी लक्ष्मी।
दुकान में जेवर खरीदने आई इन दो महिलाओं पर चोरी का शक।
जेवर देखने के दौरान पाजेब को चुराते हुए महिला।
गोपाल ने बताया कि 24 जून काे वह अपनी दुकान की अलमारी में रखे जेवरात संभाल रहा था। उसे कुछ जेवरात के गायब होने का शक हुआ। उसमें अचदे से देखा तो 6 से 8 जोड़ी पाजेब, दो डायमंड की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के बाली कम मिली। शक होने पर उसने दुकान में लगे CCTV की 22 जून की फुटेज चैक की। उसमें दो महिलाएं दुकान पर जेवरात देखते वक्त कुछ जेवरात चोरी करती हुई दिखाई दी। चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत करीब 2 लाख रुपए है।
सोनीपत में सिक्का कॉलोनी में ICICI बैंक वाली गली में स्थित कपिल ज्वेलर्स।
सेक्टर-27 थाना के IO प्रदीप कुमार ने बताया कि गोपाल ने दुकान में जेवर चोरी की शिकायत दी है। पुलिस ने छानबीन और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 380 IPC में केस दर्ज कर लिया है। वे एक ऑटो में बैठ कर आई थी। पुलिस को उसका नंबर भी मिला है। पुलिस उनकी तलाश व पहचान के प्रयास में लगी है।
[ad_2]
Source link