[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम अनुमंडल प्रशासन जल्द ही शहर से मुख्य सड़क किये जाने वाले अतिक्रमण को मुक्त करायेगा।जिसको लेकर सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा के द्वारा चक्रधरपुर में एनएच 75ई मुख्य मार्ग का अवलोकन किया।
.
इस दौरान पवन चौक,असलम चौक, भगतसिंह चौक के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण का मुआयना किया। वही एसडीपीओ ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।साथ ही सामान को जब्त कर लिया जायेगा।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव व थाना प्रभारी राजीव रंजन के अलावा अंचल कार्यालय के सीआई मौजूद रहे।
प्रशासन के आदेश पर दुकानदारों में हड़कंप
प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश पर दुकानदारों में हड़कंप मच हुआ।लोग डर से अपने अपने सामान को समेटकर दुकान के अंदर रखते दिखाई दिए। गौरतलब हो की दुकानदारों द्वारा समानों को फैला कर रोड़ तक रखने से यातायात व्यवस्था में काफी परेशानी होती है।यहां वहां टोटो चालक गाड़ी भी खड़ी करते हैं जिससे प्रायः रोड़ पर झाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम लोगों के साथ साथ अन्य लोगों को भी परेशानी होती है।साथ ही दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
[ad_2]
Source link