[ad_1]
हरियाणा में करनाल के बसताड़ा गांव के एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की अपने घर वालों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद वह रात को ही घर से निकल गया। इसके बाद सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना की सूचना मिलते ही GR
.
मृतक की पहचान और आत्महत्या का कारण
मृतक की पहचान बसताड़ा निवासी रमनदीप(20) के रूप में हुई है। मृतक के मामा बलिंद्र ने बताया कि वह हरिद्वार जाना चाहता था, जिसके लिए उसने अपने घर वालों से पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिससे नाराज होकर रमनदीप बीती रात घर से निकल गया था।
सूचना के बाद जीआरपी थाना पहुंचे मृतक के मामा व अन्य परिजन।
रमनदीप के घर वालों ने रात को ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। सोमवार को रेलवे लाइन पर जीआरपी को एक शव मिला। GRP ने मृतक के मोबाइल फोन की जांच की, जिसके बाद उसकी पहचान हो पाई और घर वालों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिवार मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों का दुःख
मृतक के मामा बलिंद्र सिंह ने बताया कि रमनदीप घर का इकलौता बेटा था। वह रात को घर से खाना खाकर निकला था। सुबह सूचना मिली कि रमनदीप ने आत्महत्या कर ली। घर में दादा-दादी, मां और छोटी बहन हैं। उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
करनाल रेलवे ट्रक से निकली ट्रेन।
GRP की प्रतिक्रिया
GRP थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि रात को डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि बसताड़ा रेलवे फाटक पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। शव के पास मोबाइल भी था, जिससे घर वालों का नंबर निकालकर मृतक की पहचान की गई। रमनदीप बसताड़ा गांव का रहने वाला था और किसी कहासुनी के कारण घर से निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link