[ad_1]
विधायक सुरेश गुर्जर ने खानपुर ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक लेटर लिखा है।
राज्य सरकार बजट पेश करने वाली है। ऐसे में जिले की खानपुर ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग भी फिर से जोर पकड़ने लगी है। आमजन की भावनाओं को देखते हुए खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक लेटर लिखा है। विधायक गुर्जर ने भेज
.
आमजन की मांग और विकास को गति देने के लिए मुख्यालय खानपुर को नगरपालिका की महति आवश्यकता है। ग्राम खानपुर कि आबादी लगभग 22 हजार है और ग्राम पंचायत में कुल वार्ड 27 हैं। खानपुर ग्राम पंचायत कि 4 किलीमीटर की परिथि में 4 ग्राम पंचायत बैसार, गाडरवाडा डुंडी, कंवल्दा और ग्राम गोल्याखेडी स्थित है, जिनकी कुल आबादी 18 हजार है। इस प्रकार से खानपुर नगरपालिका क्षेत्र कि कुल जनसंख्या लगभग 38 हजार हो जाती है। वहीं, ग्राम खानपुर एक बड़ा कृषि आधारित व्यवसायिक ग्राम हैं, जहां पर व्यापर एवं विकास की आपार संभावनाए हैं।
साथ ही प्रसिद्ध श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मन्दिर चांदखेडी खानपुर में स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह ग्राम अत्पन्त महत्वपूर्ण है। प्रशासनिक दृष्टि से एवं आमजन के सुविधा देने के लिए नगरपालिका खोलने कि आवश्यकता है। विधानसभा क्षेत्र में एक भी नगरपालिका नही हैं। बताए गए तथ्यों को देखते हुए ग्राम पंचायत खानपुर को नगरपालिका घोषित की जाए। खानपुर क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से इस मांग को करते आ रहे हैं, मापदंड पूरे करने के बावजूद भी यह मांग आज भी अधूरी है। खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने बताया कि पत्र लिखने के साथ-साथ उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात भी की है।
[ad_2]
Source link