[ad_1]
शाम बाद परिजनों ने खाना खाया, तो वे तुरंत ही नशे में सो गए थे (प्रतीकात्मक)।
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक 16 साल की लड़की घर से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गई। वह एक कार सवार तीन युवकों संग गई है। प्लानिंग के तहत उसने परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाया।
.
देर रात सभी की बेहोशी का फायदा उठाकर वह घर से निकल गई। जिसकी शिकायत पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 365 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इसराना थाना पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
आस-पड़ोस में पूछताछ करने पर पता लगा
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह मूल रूप से सनौली खुर्द गांव का रहने वाला है। हाल में वह पलड़ी गांव में भट्ठे पर रहता है। वह यहां परिवार सहित ईंट निकासी का काम करता है। वह दो बेटों और एक बेटी का पिता है। उसकी बेटी की उम्र करीब 16-17 साल है।
जोकि 23 जून की रात करीब 1 बजे घर से उसकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बारे में परिजनों को पता भी नहीं लगा। क्योंकि शाम बाद जब परिजनों ने खाना खाया, तो सभी अचानक ही सो गए थे। अगली सुबह उठे तो पता लगा कि बेटी गायब है।
तब यह भी पता लगा कि बेटी ने खाने में नशे की दवाई मिलाकर खिला दी थी। वहीं, आस-पड़ोस में पूछताछ में यह भी पता लगा कि देर रात मोंटी, कृष्ण व पौना निवासी नौल्था उसके घर के बाहर आए थे। तीनों सोनीपत नंबर की एक गाड़ी में सवार थे। इसी गाड़ी में वे उसकी बेटी को भी बैठा कर ले गए।
[ad_2]
Source link