[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड के बाद इज्जतनगर क्षेत्र में ही इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इसमें हथियारबंद बदमाशों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और प्लॉट पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इससे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नॉर्थ सिटी निवासी कैलाश ने बताया कि उनकी मां शांति और साझीदार सुबोध भारद्वाज ने लालपुर में एक जमीन धनदेई, आकाश और शशिपाल से खरीदी थी। धनदेई, आकाश और शशिपाल को यह जमीन महेंद्रपाल ने बेची थी। इस जमीन पर वर्तमान में कैलाश और सुबोध का कब्जा है। आरोप है कि महेंद्रपाल की पत्नी रजनी ने वारिस बनकर जमीन का फर्जी बैनामा देवेश भारती के नाम तैयार करवाया। आरोपी इसके जरिये उनके प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं।
तीन दिन पहले रजनी, देवेश और रामभरोसे हथियार लेकर प्लॉट पर आए और तोड़फोड़ कर डेढ़ लाख रुपये का नुकसान कर दिया। वे 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहे हैं। हत्या कराने की धमकी दे रहे है। आरोप है कि इन लोगों की हरकतों की वजह से उनकी मां शांति सदमे में आ गई थीं और मार्च में उनकी मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link