[ad_1]
पानी की किल्लत को लेकर लघु सचिवालय में पहुंचे ग्रामीण।
हरियाणा के भिवानी में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से पेयजल संकट बना हुआ है। भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर महिलाओं ने सोमवार को मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में महिलाओं ने भाजपा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी क
.
तीन वाटर टैंक फिर भी हलक सूखे
भिवानी के गांव कितलाना के ग्रामीण व महिलाएं ने लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय के बाहर जुटे। गांव कितलाना की महिलाओं ने सरकार को बुरी तरह से कोसा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में तीन वॉटर टैंक होने के बाद भी पीने का पानी पानी नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए एसडीएम।
ग्रामीणों का आरोप
गांव के वाटर वर्कस की चार दीवारी टूटी, घास-फूस का अंबार लगा है, लेकिन मशीन से सफाई तक नहीं करवाई जा रही हैं। गांव के लोग अनेक बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। अब पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वह जाम लगाने पर मजबूर होंगे।
कर्मचारी कर रहे भेदभाव
ग्रामीणों का आरोप है कि वॉटर वर्कस पर तैनात कर्मचारी गांव में पानी छोड़ने को लेकर कर भेदभाव कर रहे है।
एसडीएम ने कर्मचारी बदलने का दिया आश्वासन
ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने ज्ञापन लेते हुए कर्मचारी बदले जाने व समुचित पानी की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link