[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; NEET Paper Leak Scam Case | India Vs Australia T20 World Cup| Ram Temple Ayodhya Leaks During Rainfall
11 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम की रही, पेपर लीक मामले में अब तक 25 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। एक खबर टी-20 वर्ल्ड कप की रही, जिसके सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाएगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को उन्हें बेल दी थी, लेकिन ED की याचिका पर हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक लगा दी थी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 अरेस्ट; ममता बनर्जी ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी
कोलकाता में AIDSO कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाया। दिल्ली में NSUI कार्यकर्ताओं ने संसद भवन के लिए घेराव मार्च निकाला। हालांकि पुलिस ने उन्हें जंतर-मंतर पर रोक लिया।
NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बिहार से 13, झारखंड-गुजरात से 5-5 और महाराष्ट्र के लातूर से 2 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। NEET मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने PM से कहा है कि सेंट्रलाइज्ड परीक्षा का सिस्टम खत्म हो और पहले की तरह डिसेंट्रलाइज्ड हो। यानी राज्य और केंद्र अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करें।
CBI की टीम बिहार और गुजरात पहुंची: CBI की टीम बिहार और गुजरात पहुंची है। पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए EOD की 6 टीमें बिहार में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। बिहार EOU ने अपनी जांच रिपोर्ट CBI को सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि 5 मई को सेंटर पहुंचने से पहले ही बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को NEET का पेपर मिल गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. संसद सत्र का पहला दिन: धर्मेंद्र प्रधान की शपथ के दौरान विपक्ष ने नारे लगाए, नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता बने
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के शपथ लेने के लिए जब गैलरी से पोडियम की ओर बढ़ रहे थे, तब विपक्षी सांसदों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की।
18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन PM मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली। मोदी के बाद उनकी कैबिनेट के लोकसभा सांसदों ने शपथ ली। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम जब बुलाया गया तो विपक्ष ने NEET-NEET, शेम-शेम बोलना शुरू कर दिया। जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए हैं। सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी सांसदों ने संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
संसद सत्र से पहले मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया: संसद सत्र शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया। PM मोदी ने कहा, ’25 जून 1975 न भूलने वाला दिन है। इसी दिन संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था। भारत को जेलखाना बना दिया गया था। लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था। भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 200+ सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रन बनाए, उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाई। रोहित ने 19 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 203 सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस हार की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है।
मैच के हाईलाइट्स: विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पंड्या ने 27 रन बनाए। मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोयनिस ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट जोश हेजलवुड को मिला। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 76, मिचेल मार्श ने 37 और ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने टिम डेविड, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर के विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट किया।
भारत के पास टी-20 में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड: टीम इंडिया पांचवीं बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस जीत के साथ ही टीम के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 33 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका (32 मैच) है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 में पहली बार शुभमन गिल को कप्तानी
6 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हें पहली बार टी-20 की कप्तानी मिली है। भारतीय टीम 6 जुलाई से 14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे हैं।
2 साल बाद जिम्बाब्वे दौरा: भारतीय टीम ने आखिरी बार 2022 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। भारत ने जिम्बाब्वे में आखिरी टी-20 सीरीज 2016 में खेली थी, जहां टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. राम मंदिर के मुख्य पुजारी बोले- मंदिर की छत बारिश में टपकने लगी, टॉर्च की रोशनी में आरती हुई
अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है पहली बारिश में ही मंदिर की छत टपकने लगी। सत्येंद्र दास ने कहा, ‘गर्भगृह में, जहां रामलला विराजमान हैं, वहां भी पानी भर गया। कहीं बिजली का करंट न उतर आए इसलिए सुबह 4 बजे और 6 बजे होने वाली आरती टॉर्च की रोशनी में करनी पड़ी। अगर एक-दो दिन में इंतजाम नहीं हुआ, तो दर्शन और पूजन की व्यवस्था बंद करनी पड़ेगी।’
शिखर खुला होने से ऐसा हो रहा: श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा है, क्योंकि गुरु मंडप खुला है। जब इसके शिखर का काम पूरा हो जाएगा, तो ये ढक जाएगा। फिलहाल ऐसे हालात में ये होना ही है।’ दरअसल, शनिवार-रविवार की रात 67 MM बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में जगह-जगह पानी भर गया। सड़कें धंस गईं। 6 महीने पहले बने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल भी ढह गई।
राम मंदिर पर अब तक 1800 करोड़ खर्च: राम मंदिर में अभी सिर्फ एक फ्लोर तैयार है। इसी पर 1800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। मुख्य शिखर, परकोटा, 5 छोटे शिखर 13 मंदिर, ट्रस्ट के ऑफिस, VVIP वेटिंग एरिया, यात्री सुविधा केंद्र, म्यूजियम, लाइब्रेरी और शोध संस्थान समेत कई काम बाकी हैं। मंदिर के डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजर का कहना है कि बचे काम में 2000 करोड़ रुपए और लग सकते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. रूस में 3 जगह आतंकी हमले, 15 पुलिसकर्मियों की मौत, आतंकियों ने पादरी का गला काटा
सड़क पर फायरिंग कर रहे ये लोग हमलावर थे। जो काले कपड़े पहनकर आए थे।
रूस के दागिस्तान में 23 जून को आतंकियों ने दो चर्च, सिनेगॉग (यहूदी मंदिर) और एक पुलिस पोस्ट पर हमला कर दिया। इसमें एक पादरी और 15 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 25 पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं, 4 आतंकी भी मारे गए हैं। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।
साल का दूसरा बड़ा आतंकी हमला: यह इस साल रूस मे हुआ दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले मार्च में हुए आतंकी हमले में 143 लोगों की मौत हुई थी। हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली थी। पुतिन 18 मार्च को 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने थे। हमला उसके 5 दिन बाद हुआ था।
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली: कोर्ट बोला- दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित रखना असामान्य, HC के फैसले का इंतजार करें (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: आतिशी के अनशन में पहुंचीं TMC की महिला सांसद: महुआ मोइत्रा बोलीं- दिल्ली में BJP सातों सीटें जीती, फिर भी जनता को पानी नहीं मिल रहा (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: झारखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ खड़गे-राहुल की स्ट्रैटजी बैठक: इसके बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और J&K का नंबर; इन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: प्रज्वल रेवन्ना की न्यायिक हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ी: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में 31 मई को गिरफ्तारी हुई थी; समलैंगिक संबंध मामले में भाई भी अरेस्ट (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: कीमत काबू में रखने के लिए गेंहू पर लगी स्टॉक-लिमिट: होलसेलर्स के लिए स्टॉक सीमा 3,000 टन तय, 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा आदेश (पढ़ें पूरी खबर)
- हरियाणा: नौकरियों में 5 नंबर का बोनस असंवैधानिक करार: राज्य सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलटा; 23 हजार नियुक्तियां फंसी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: नेतन्याहू ने पत्नी-बेटों के लिए आजीवन सिक्योरिटी की मांग की: दावा-खुफिया एजेंसी से रिपोर्ट मांगी; जंग के बीच दुनिया घूम रहे हैं नेतन्याहू के बेटे याइर (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ताइवान की सीमा में फिर घुसे चीनी विमान: 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाज के साथ बॉर्डर क्रॉस किया; ताइवानी सेना ने मिसाइल तैनात किए (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
10 दिन पानी पीकर जिंदा रहा जंगल में खोया शख्स, जूतों में पानी इकट्ठा कर पिया
मैकक्लिश को ढूंढने के लिए पुलिस ने 300 लोगों की स्पेशल टीम बनाई थी।
अमेरिका में 10 दिन से पहाड़ों में लापता एक शख्स मिल गया है। 34 साल के लुकास मैकक्लिश 11 जून को कैलिफोर्निया में सांता क्रूज पहाड़ों में सैर करने निकले थे। लेकिन लौटते समय जंगल का रास्ता भूल गए। मैकक्लिश के पास कुछ जामुन और करीब 4 लीटर पानी था। ये खत्म होने के बाद वे जूते के सहारे पानी इकट्ठा कर पीते थे। इसी के सहारे 10 दिनों तक जिंदा रहे। कैलिफोर्निया पुलिस ने ड्रोन से मैकक्लिश को बीच जंगल में ढूंढ निकाला। वे कीचड़ से लथपथ और काफी कमजोर हालत में मिले।
पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link