[ad_1]
बरही डीएमएफटी मद से प्लस टू उच्च विद्यालय बिजैया की चहारदीवारी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से तय मानक के अनुसार बाउंड्री का निर्माण नही हो रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बा
.
कोई निर्माण कार्य में फर्क नहीं पड़ा। इस बाबत ग्रामीणों ने समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक लिखित आवेदन पहले एसडीओ एवं उसके बाद डीसी को सौंपा है। जिसमे आरोप लगाया गया है की बाउंड्री निर्माण में जहां चिमनी भट्ठा का प्रयोग करनी चाहिए वहां लोकल भट्ठा का ईट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसकी शिकायत बीडीओ से पूर्व में की गई थी। जिसके बाद जांच भी हुई। जांच में बाउंड्री में लगे बंगला ईट का लगाने की पुष्टि भी हुई। लेकिन उसके बाद भी उसी तरह निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह भी आरोप लगाया गया है की संवेदक और जेई के मिलीभगत से निर्माण में तय मानक से कम सामग्री लगाया जा रहा है। बाउंड्री निर्माण में पानी भी समय पर पटवन नही किया गया है। जिससे गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। बताया की निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी कार्य योजना से संबंधी किसी तरह की सूचना पट्ट भी नही लगाया है। जिससे योजना की पूरी जानकारी नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने मांग किया की बाउंड्री को तोड़कर फिर से चिमनी ईट लगाकर निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। नही तो निर्माण कार्य में बरती जाने वाली अनियमितता केबखीलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मांग करने वालो में राजेंद्र यादव, केशो महतो, महावीर यादव, महेद्र महतो, अनिता देवी, रेणु देवी, भिखलाल यादव,महावीर चौधरी, भीखन, कन्हाई चौधरी, किशुन पासवान, संतोष पासवान, लखना महतो, दामोदर प्रसाद,रामेश्वर महतो, महेंद्र राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।
[ad_2]
Source link