[ad_1]
गिरिडीह में सोमवार को दो अलग-अलग लूटपाट और छिनतई की घटना घटी है। पहली घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां बेंगाबाद एसबीआई बैंक शाखा के सामने बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाडे महिला के हाथ से 80 हजार रुपये से भरा प्लास्टिक का थैला छीन कर
.
घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। भुक्तभोगी महिला नुसरत परवीन डाकबंगला के धावाटांड की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि वह निकासी के लिए चपुआडीह यूनियन बैंक गई थी। यहां पैसे की निकासी नहीं होने पर वह बेंगाबाद एसबीआई बैंक शाखा पहुंची। बैंक शाखा से 80 हजार रुपये की निकासी कर अपने प्लास्टिक थैला में पैसा रख लिया और भाई के साथ बाइक पर बैठ रही थी। इस बीच बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भारा थैला झपट कर फरार हो गया। महिला के अनुसार थैला में पैसे के अलावा कई जरूरी कागजात भी था।
आभूषण कारोबारी से भी छिनतई की हुई घटना
वहीं दूसरी घटना गिरिडीह शहर के स्टेशन रोड की है। यहां एक बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी के हाथ से 3 सोने की बेशकीमती अंगूठी छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है। घटना सोमवार की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच घटी है। बताया जाता है कि आभूषण कारोबारी सुरेंद्र भदानी बैंक से पैसे जमाकर घर जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने हेलमेट न पहनने का हवाला देकर लूट की घटना अंजाम दिया है।
[ad_2]
Source link