[ad_1]
भूटान के प्रधानमंत्री किंग जेंग दोरजी कांकरोली की प्रेम हाड़ा को को भारत भूटान रत्न से सम्मानित करते हुए।
कांकरोली की सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम हाड़ा को भूटान में भारत भूटान रत्न से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच और राष्ट्रीय समता समरसता मंच द्वारा द्वि-राष्ट्रीय सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन भूटान की राजधानी थिंपु में हुआ।
.
सम्मेलन में भारत से 25 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने भाग लिया। जहां भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि भूटान के प्रधान मंत्री किंग जेंग दोरजी के हाथों कांकरोली की सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम हाडा को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर भारत भूटान रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भूटान के धर्म राज गुरू रिन पोछे सांग वे दोरजी, भूटान के मंत्री लोकनाथ शर्मा, न्याय मुर्ति दासो रिन जिन पेनजुर, मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय भूटान सरकार की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रेम हाड़ा ने वहां मौजूद प्रतिनिधियों को योगाभ्यास कराया। प्रेम हाडा ने योग के महत्व को बताते हुए संयमित जीवन के लाभ बताए।
[ad_2]
Source link