[ad_1]
Mathura: सांसद हेमा मालिनी ने राधारमण लाल मंदिर में किया देहरी पूजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में श्रीराधारमण लाल मंदिर में ग्रीष्मकालीन निकुंज सेवा महोत्सव चल रहा है। सोमवार को विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों ने श्रीराधारमण लाल का देहरी पूजन किया। इसी क्रम में सांसद हेमा मालिनी ने भी देहरी पूजन किया।
सांसद हेमामालिनी ने श्रीराधारमण लाल मंदिर के सेवायत आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना की। सांसद की प्राचीन सप्त देवालयों में से एक श्रीराधारमण मंदिर में विशेष आस्था है। सांसद ने लगभग 45 मिनट तक पूजा-अर्चना की। सांसद से पूर्व उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने भी देहरी पूजन किया। मिश्र ने पूजा-अर्चना के बाद लगभग एक घंटे तक मंदिर प्रांगण में भगवद आराधना की।
पूजन के बाद मिश्र ने कहा कि श्रीराधारमण के दिव्या दर्शन से वृंदावन धाम की अनुभूति साकार होती है। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिरों की परंपरा ही वृंदावन की संस्कृति है। इससे पहले पद्मश्री गीता चंद्रन भी देहरी पूजन कर चुकी हैं।
सेवा महोत्सव में विभिन्न संगीत साधक अपनी राग सेवा से राधारमण लाल को रिझा रहे हैं। श्रीराधारमण लाल प्रतिदिन फूल बंगला में दर्शन दे रहे हैं। 12 दिनों में 12 वनों के फूल बंगला में ठाकुर जी विराज रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुओं को फल एवं मिष्ठान वितरित किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link