[ad_1]
बवानी खेड़ा में रोष जताते हुए वार्ड 7 के लेाग।
हरियाणा के भिवानी जिले के कस्बा बवानी खेड़ा स्थित वार्ड 7 के लोगों द्वारा अपने ही वार्ड में घर के बाहर गली में बने रैंप, पैडी, चबूतरे आदि कब्जों को लेकर रोष जाहिर किया। लोगों ने इन अवैध कब्जों को तुड़वाने की शिकायत नगर पालिका में दी। वहीं पटवारी संदीप
.
वार्ड 7 के निशी कांत, पवनदत, अनिल कुमार, विनोद, राधे, महेन्द्र, अनिल, मस्ता, राजेश, विनोद, मेस्सी, पवनदत, आशीष, अशोक, संतू, दीपू, काका कौशिक, कर्ण, राजा आदि ने नपा कार्यालय में शिकायत देते हुए बताया कि बवानी खेड़ा के वार्ड 7 में टीटू के घर से नरेन्द्र के घर तक गली में सैकड़ों लोगों ने चबूतरे, पैडी, स्लैप, रैंप आदि के माध्यम से कब्जे किए हुए हैं।
उनके घर भी इसी वार्ड में शामिल हैं, वार्ड की सरकारी गली पहले काफी चौड़ी थी जिसमें ट्रक-ट्रैक्टर व बड़े-बड़े वाहन गुजरते थे। लेकिन अब छोटी गाड़ी को गुजरने में काफी समस्याएं पैदा होती हैं व आपस में समझाने पर पड़ोसी खुन्नस बरतते हैं। वार्डवासियों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन इस गली का निरीक्षण करे यदि उनके घरों के भी कब्जे हैं तो वे तुड़वाने में कोई गुरेज नहीं करेंगे।
उन्होंने विभाग को किए गए कब्जों को हटवाकर गली को पहले की भांति चौड़ा करवाने की अपील की।
नपा सचिव व लेखाकार के छुट्टी पर होने पर पटवारी संदीप ने बताया कि बवानी खेड़ा के अलावा भिवानी का चार्ज भी उनके पास है। वार्डवासियों द्वारा अवैध अतिक्रमण की जो शिकायत दी अतिक्रमण है तो जांच की जाएगी व उसे हटवाने का कार्य किया जाएगा।
[ad_2]
Source link