[ad_1]
सिमडेगा जिले से गुजरी एनएच 143 में सोमवार को इनोवा-बाईक के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार प्राथमिक विद्यालय सिहरजोर के पारा शिक्षक बिलचुस तिर्की, जोराम के अम्बापानी गिरजाटोली निवासी की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने श
.
घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिलचुस तिर्की घटना के पूर्व पेट्रोल पंप से अपने वाहन में पेट्रोल भराकर निकला और इसी क्रम में इनोवा कार संख्या ओडी14टी- 9696 के चपेट में आ गया। घटना के बाद बिलचुस मोटरसाईकिल के साथ नजदीक के खेत मे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
पारा शिक्षक के निधन पर लोगों ने जताया शोक पारा शिक्षक बिलचुस तिर्की के निधन पर विभिन्न लोग व संगठन ने शोक व्यक्त किया। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, हॉकी सिमडेगा आदि के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ने कहा कि बिलचुस काफी मेहनती और मृदुभाषी थे तथा हर किसी को सहयोग करने का कार्य करते थे। मुआवजे की मांग को लेकर किया है रोड जामराउरकेला सिमडेगा नेशनल हाईवे 143 कच्छुपानी में रोड जाम ग्रामीणों के द्वारा किया गया है। मृतक पारा टीचर बिलचुस तिर्की के शव के साथ। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं। दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया है।
[ad_2]
Source link