[ad_1]
धरने पर तबीयत खराब होने के बाद आराम करता हुआ किसान।
हरियाणा के भिवानी में सिवानी क्षेत्र के गांव बिधवान में खेत बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों का धरना लगातार 12 वे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी महाबीर कुल्हड़िया ने की व संचालन समिति प्रधान अशोक बेनीवाल ने किया। सोमवा
.
किसानों का आरोप है कि सरकार व स्थानीय प्रशासन ठेकेदार के दबाव में जबरदस्ती बिजली के पोल खेतों में लगाना चाहती है। किसानों ने पोल के एवज में प्रति पोल दस लाख रुपए मुआवजे की मांग सरकार से रखी है। किसानों का कहना है कि जबतक किसानों की इस जायज मांग को सरकार पूरा नही करती, तब तक किसान अपने खेतों के इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नही करने देंगे।
किसान सभा के नेता दयानंद पूनिया ने बताया की गर्मी के कारण एक किसान की तबीयत खराब हो गई। मौके पर डॉक्टर बुलाकर दवाई दी गई। धरने पर पांच सदस्यों के साथ किसान राजकुमार घघाला, धनसिंह सूरा, बलवान, शत्रुघन बागड़ी, अनिल, मांगेराम, बल्लू, टोनी, नरेश, पंकज, किसान सभा के सदस्य दयानद मतानी, सुकर्म बिधवान, दीपक मंडोली सहित दो दर्जन से ऊपर स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link