[ad_1]
झज्जर अस्पताल में विराध जताते हुए एनएचएम कर्मी।
हरियाणा के झज्जर के नागरिक अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। कर्मचारियों ने अस्पताल में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया l
.
अस्पताल के डॉ अरुण ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी लगातार 5 साल से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। आज नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों ने पक्का करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन प्रकट कर रहे हैं।
कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार समय रहते एनएचएम कर्मचारियों की मांग नहीं मानती है तो 7 जुलाई को एनएचएम कर्मचारी सीएम आवास का घेराव करेंगे। उसके बाद भी कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की गई तो बड़े आंदोलन की घोषणा होगी। इसका खामियाजा सरकार को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा l
[ad_2]
Source link