[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MP weather update: मध्य प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य के करीब 60 फीसदी हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है। वहीं सिवनी जिले में मूसलाधार बारिश के दौरान रविवार को एक मकान के ढह जाने से 35 साल की महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक सौरभ पटेल ने ‘पीटीआई’ को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर छपरा इलाके में मध्य रात्रि एक बजे से दो बजे के बीच एक मकान के ढह जाने से सायरा बानो की मौत हो गई।
60 फीसदी हिस्से में पहुंचा मॉनसून
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद राजधानी भोपाल सहित राज्य के 60 प्रतिशत हिस्से को कवर कर लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मौसम विज्ञानी प्रकाश धवले ने बताया कि आगामी दो-तीन दिन में मध्यप्रदेश में मॉनूसन के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।
इस सीजन कैसी होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सहित तीन मौसमी प्रणालियां सक्रिय होने के कारण मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। राज्य में मॉनसून का आगमन तीन दिन की देरी से हुआ। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘इस बार मध्यप्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद।’ उन्होंने बताया कि राज्य में सामान्य औसत बारिश 949 मिलीमीटर है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले साल मानसून ने 24 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी और अगले दिन ही पूरे राज्य को कवर कर लिया था। इस वर्ष मानसून ने 30 मई को केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समय से पहले दस्तक दे दी। अधिकारियों ने बताया कि केरल और पूर्वोत्तर में मानसून का एक साथ आगमन दुर्लभ है और ऐसा केवल 2017, 1997, 1995 और 1991 में ही देखा गया था।
[ad_2]
Source link