[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को शनिवार देर दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। सुरक्षा कर्मियों ने नोएडा पुलिस का वॉन्टेड बताते हुए एल्विश यादव को थाईलैंड जाने की अनुमति नहीं दी।
एल्विश ने इसके बाद रात में ही डीसीपी नोएडा से मोबाइल पर बात की और पूरा वाक्या बताया। नोएडा पुलिस द्वारा एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताया गया कि एल्विश इस समय जमानत पर बाहर है और फिलहाल वॉन्टेड नहीं है। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा एल्विश यादव को विदेश जाने की अनुमति दी गई।
पिछले साल नवंबर में दर्ज हुआ था केस
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर महीने में एल्विश यादव और पांच सपेरों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज हुआ था। केस पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य की ओर से दर्ज कराया गया था। उस समय पांच सपेरों की मौके से ही गिरफ्तारी हो गई थी, जबकि एल्विश को कई माह बाद गिरफ्तार किया गया था। सपेरों के पास से पुलिस ने कोबरा समेत नौ सांप और बीस एमएल जहर भी बरामद किया था।
इस मामले में एल्विश कई दिन तक जेल में रहा था। उसके साथी विनय और ईश्वर की भी गिरफ्तारी पुलिस ने इसी मामले में की थी। अब सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
[ad_2]
Source link