[ad_1]
अंबाला में भूपेंद्र हुड्डा को पगड़ी बांधते हुए।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएमटी को एक लेकर एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही सबसे पहले अंबाला में आईएमटी स्थापित की जाएगी। पहले भी उनकी सरकार ने यहां आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की
.
हुड्डा रविवार को डिप्टी मेयर राजेश मेहता के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर डिप्टी मेयर राजेश मेहता उनकी मां पूर्व पार्षद दर्शना मेहता ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व अंबाला लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद वरूण चौधरी को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।
अंबाला में पूर्व सीएम का तिलक लगा स्वागत करते हुए।
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि ये सरकार केवल घोषणाएं कर रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य के सात लाख गरीब परिवारों को 100-100 वर्गगज के प्लाट देने का निर्णय लिया था। करीब चार लाख परिवारों को प्लाटों का आवंटन भी किया गया था। किसी कारणवश तीन लाख प्लाटों का कब्जा परिवारों को नहीं मिल पाया था।
भाजपा के मुख्यमंत्री अब उन्हीं प्लाटों का कब्जा देकर गरीब परिवारों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि आते ही सबसे पहले इस सरकार ने गरीब परिवारों के हक पर डाका डालते ही प्लाट आवंटित करने की योजना को बंद करने का काम किया था। उन्होंने इस बात पर हैरानगी जताई कि सीएम गरीब परिवारों को प्लॉट के सर्टिफिकेट दे रहे हैं जबकि मौके पर कोई प्लाट नहीं है। कांग्रेस फिर से गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देगी।
अंबाला में पूर्व सीएम का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा कि विधायक किरण चौधरी व उनकी बेटी के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं उनका हाल सबके सामने हैं। उन्होंने दावे से कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। पहले हमारी लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं आई थी लेकिन तब विधानसभा चुनाव में 31 सीट आई थी।
इस बार तो हमारी पांच सीटें आई हैं तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की कितनी सीटें आएंगी।हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में टिकट देने का काम पार्टी हाईकमान का था। जो नेता उम्मीदवार बनने लायक थे पार्टी हाईकमान ने उन्हीं पर भरोसा जताया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है।
कांग्रेस के वोट बैंक में इस बार 19 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है जबकि भाजपा का वोट बैंक गिरा है। इससे साफ है कि राज्य की जनता भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि 70 सीटें जीतकर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।
[ad_2]
Source link