[ad_1]
महवा में कृषि विभाग की टीम ने घटिया बीज के पैकेट जब्त करने की कार्रवाई की है।
खरीफ सीजन से पहले बाजार में नकली बीज की बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर कृषि विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार को जिले के महवा कस्बे में कृषि विभाग की टीम ने घटिया बाजरे के 150 पैकेट जब्त किए हैं। जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए
.
दरअसल, अच्छी गुणवत्ता के खाद-बीजों की उपलब्धता को लेकर विधायक राजेंद्र प्रधान को क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन देकर घटिया बीज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी। ऐसे में विधायक के निर्देश पर संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल ने महवा क्षेत्र में अनियमितता करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) सुरज्ञान सिंह गुर्जर, कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा व धर्म सिंह गुर्जर की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम में रविवार को ठेकड़ा स्थित कृषक विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के विक्रय परिसर पर हाइब्रिड बाजरा बीज किस्म पी०एस० – 90 का 150 पैकेट हाइब्रिड बाजरा बीज मिला। उक्त बाजरा बीज की थैलियों पर अंकुरण प्रतिशत 75 के स्थान पर 70 प्रतिशत ही अंकित कर रखा था, जो की बीज मानकों के अनुसार वैध नहीं है। बाजरा बीज घटिया होने पर टीम ने 150 पैकेट बाजरा बीज को जब्त किया गया।
जब्त किया गया घटिया बीज का पैकेट
अधिकारियों ने बताया कि उक्त घटिया बीज की सप्लाई दिल्ली से महवा स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी कृष्णा इंटरप्राइजेज के माध्यम से आज सुबह ही की गई थी। पूछताछ में विक्रेता सुरेश कुमार यादव ने बताया कि यह बाजरा बीज पूरणमल जाटव निवासी खोंचपुरी तहसील महवा व अन्य लोगों द्वारा मंगवाया गया है। उक्त लोगों द्वारा दिल्ली से इस घटिया बाजरा बीज की सप्लाई कर क्षेत्र के किसानों को विक्रय करने की पूरी तैयारी थी, लेकिन कृषि विभाग की टीम ने इसे बेचने से पूर्व ही जब्त कर लिया।
दुकान से पक्का बिल लें किसान
घटिया बाजरा बीज बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखकर अनियमितता करने वालों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से घटिया बीज विक्रय करने वालों की क्षेत्र के किसान तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। किसान लाइसेंसधारी विक्रेताओं से ही खाद – बीज क्रय करें एवं फर्म का पक्का बिल अवश्य लेंवे।
[ad_2]
Source link