[ad_1]
चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार आरोपी।
पलवल जिले में पुलिस विभाग द्वारा शनिवार रात को ऑपरेशन आक्रमण-11 के तहत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 47 पुलिस टीमों में शामिल 188 पुलिस कर्मचारियों ने वाहनों, सार्वजनिक स्थानों, होटल आदि की जांच की गई। इस दौरान विभिन्न मामलों में शामिल कुल
.
अभियान के दौरान आरोपियों को भारी मात्रा में शराब, गांजा, चोरी की बाइक, अवैध हथियार बरामद किए गए। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 340 वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
एसपी डॉ.अंशु सिंगला के नेतृत्व में चलाया अभियान
ये अभियान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अंशु सिंगला के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के 25 मामले दर्ज कर 23 आरोपियों को पकड़ा गया। इस दौरान 440 अंग्रेजी व 54 देसी शराब की बोतल व पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को काबू कर 7800 रुपए बरामद किए। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान अंतर्गत एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज कर दो आरोपियों पकड़े, जिनसे पांच किलोग्राम के करीब मादक पदार्थ बरामद किया।
अभियान के दौरान कार की चेकिंग करते पुलिस कर्मचारी।
कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत एक आरोपी को काबू कर देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने एक भगोड़ा और 6 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को काबू किया गया। इनके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के तहत गलत दिशा में चल रहे 340 वाहनों के चालान भी किए गए। पुराने मामलों में फरार चल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाइक व मोबाइल बरामद किया गया। एसपी डॉ.अंशु सिंगला ने कहा कि आगे भी अपराधियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link