[ad_1]
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर हुई खेल प्रतियोगिताएं
पश्चिमी सिंहभूम। रविवार को विश्व ओलिंपिक दिवस 2024 के अवसर पर जिला मुख्यालय चाईबासा में जिला प्रशासन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्राॅस कंट्री रेस, रग्बी, ताइक्वांडो, बैडमिंटन एवं बाॅली बाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्राॅस कंट्
.
दौड़ बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम के प्रांगण से आरंभ होकर पुलिस लाइन-चर्च रोड-गांधी टोला-मधु बाजार-शहीद पार्क चौक होते हुए पुनः इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में समाप्त हुआ। क्राॅस कंट्री दौड़ पुरूष वर्ग में नारायण बिरूवा (मंझारी), सन्नी कोड़ह (सोनुवा),आकाश लागुरी (टोंटो) एवं महिला वर्ग में दिलकी पाड़ेया त्रिपुरा प्रधान (चक्रधरपुर), और लक्ष्मी पिंगुवा (कुमारडुंगी) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रग्बी मैच पुरुष वर्ग में विजेता – रग्बी टीम A और उपविजेता – रग्बी टीम B रही। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 45 KG बालक वर्ग में अर्जुन गागराई, नन्दलाल चातर,चन्दन महतो, महेश जोंको, 48 KG बालक वर्ग में सोनल कुमार,अश्जीत सावन,सोनित कुमार,मोहित कुमार, 46KG बालिका वर्ग में प्रतीक्षा भारती, अनुप्रिया बोदरा, अदिति सावैयां,निशा बिरूवा, 49KG बालिका वर्ग में अनुष्का मुंडरी,यना सोय,कोमल सालुजा, सरस्वती अल्डा ने क्रमशः स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक हासिल किया। वहीं दूसरी ओर बंदगांव में हाॅकी एवं कुमारडुंगी में तीरंदाजी की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कल्याण मंत्री रहे मौजूद
अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ एवं जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पिंटू अग्रवाल, मुकेश मोदी,दीपक पासवान, अर्जुन बानरा,कश्मीर कान्डेयांग,पंकज सिंह,अनुराग शर्मा, शांतनु महतो,बिजय सिंह बाड़ा,अर्जुन महाकुड़, प्रीति महतो, संजीव कुमार बाहांदा,लखिन्द्र पाल,गुरूचरण कुदादा,बैगो पुरती, मुकुंद बानरा, दामोदर जामुदा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link