सुबह-सुबह टहलने गये युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल
किसी बात को लेकर नाराज विपक्षीयो ने आरटीआई कार्यकर्ता पर किया कुल्हाड़ी से वार
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी चौकी स्थित लीलासी सागोबन्ध मार्ग पर रविवार को जान लेवा हमला कर आईटीआई कार्यकर्ता को किया घालय
बताया जाता है कि सुबह-सुबह टहलने गये एक युवक पर पहले से घात लगाए लोगो ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर फरार हो गये चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर दौड़ युवक को ग्राम प्रधान के निजी साधन से तत्काल म्योरपुर सीएचसी भेजा जहाँ युवक का ईलाज चल रहा है बताया जाता है की घायल युवक आरटीआई कार्यकर्ता का कार्य करता है जिस पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बॉस देव पुत्र कैलास सुबह सुबह टहलने गया था इसी दौरान पहले से घात लगाए रामेश्वर उर्फ लल्ला पुत्र लक्ष्मी ने कहा कि तुम बहुत लिखा पढ़ी करते हो यह कह बॉस देव के पैर पर कुल्हाड़ी से वॉर कर घायल कर फरार हो गया।
ग्रामीणों की माने तो जिस जमीन का विवाद था वन भूमि की जमीन है जिसपर कब्जा राजकुमारी पत्नी राम बृक्ष का कब्जा बताया जाता है चूंकि बॉस देव आईटीआई कार्यकर्ता है जिसके नाते वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को समय समय पर लिखता रहता है जिस नाते विपक्षीयो को लगता है कि झगड़े का जड बॉस देव ही है जिस कारण उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया।
सीएचसी अधीक्षक पी.एन सिंह ने बताया कि आज एक युवक के पैर में गम्भीर चोट आई थी जिसे प्रथम उपचार कर दिया गया है ऐसा प्रतीत होता है युवक पर किसी धार दार हथियार से हमला कर दिया गया है युवक खतरे से बाहर है।
वही म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह ने बताया कि दोनों पड़ोसी है जिनसे किसी बात को लेकर झगड़ा हो है घायल युवक की ओर से तहरीर मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है युवक पर हमला करने वाले लोगों को पुलिस जल्द पकड़ कार्यवाही करेगी।